घर में पॉजिटिव एनर्जी होने से सुख संपन्नता आती है। घर में रहने वाले सदस्यों को अच्छी सेहत की प्राप्ति होती है लेकिन नेगेटिव एनर्जी होने पर व्यक्ति को तमाम तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। वास्तु शास्त्र (Vastu Tips) में कहा गया है कि घर में किसी भी तरह का वास्तु दोष होने पर व्यक्ति की तरक्की में बाधा आती है और धन हानि होती है। साथ ही घर के लोग शारीरक और मानसिक रूप से भी परेशान रहते हैं। वास्तु शास्त्र (Vastu Tips) में कुछ उपाय बताए गए हैं जिन्हें अपनाकर घर में सुक-समृद्धि और बरकत लाई जा सकती है।
आइये जानते हैं क्या हैं वे टिप्स…
कमरों का रंग
कमरे के पूर्व दिशा की दीवारों को हल्के नीले रंग से पेण्ट करवाना चाहिए। उत्तर दिशा में हरा, पूर्व दिशा में सफेद, पश्चिम दिशा में नीला और दक्षिण दिशा में लाल रंग का चयन करना चाहिए। ऐसा करने से घर में पॉजिटिव एनर्जी बढ़ती है। (Vastu Tips)
जल निकाय की दिशा
जल निकासी की व्यवस्था उत्तर, उत्तर पूर्व दिशा में होनी चाहिए। पानी की टंकी को घर के दक्षिण, दक्षिण पूर्व या दक्षिण पश्चिम में रखें। पानी की टंकी इन दिशाओं में रखने से धन की आवक बनी रहती है।
तिजोरी रखने की दिशा
वास्तुशास्त्र (Vastu Tips) के मुताबिक घर में तिजोरी को दक्षिण या दक्षिण पश्चिम दिशा की तरफ इस तरह से रखना चाहिए कि उसका दरवाजा उत्तर दिशा की ओर खुले। ऐसा करने से धन लाभ होता है।
घर रखें व्यवस्थित
हमेशा साफ़-सफाई रखनी चाहिए। ऐसा माना जाता है कि साफ-सुथरे स्थान पर ही घर में मां लक्ष्मी का वास होता है। घर की उत्तर दिशा को सदैव व्यवस्थित रखना चाहिए ताकि घर में सुख समृद्धि का वास हो।
घर के दरवाजे या खिड़कियां
दरवाजे और खिड़कियों को साफ सुथरा रखना चाहिए। ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है और घर में बरकत होती है। (Vastu Tips)
Swapna Shastra: क्या आपको भी आते हैं बारिश के सपने, जानें किस बात का देते हैं संकेत
Name Astrology: जिनका नाम शुरू होता है N से, जानें कैसा होता है उनका स्वभाव
--Advertisement--