Vastu Tips : किचन में कभी भी खत्म न होने दें ये चार चीजें, नहीं तो रूठ जाएंगी लक्ष्मी

img

हर कोई चाहता है कि उसके घर में सुख समृद्धि बनी रहे। उसके और उसके परिवार के ऊपर हमेशा मां लक्ष्मी मेहरबान रहें। घर में नकारात्मक एनर्जी का प्रवेश न होने पाए। मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए लोग तमाम तरह के उपाय भी करते हैं लेकिन कई बार बहुत सारे उपाय के बावजूद व्यक्ति को मां लक्ष्मी की कृपा नहीं मिल पाती। वास्तु शास्त्र में भी कुछ ऐसी चीजें बताई गई हैं जो करने से मां लक्ष्मी रूठ जाती हैं और घर में नकारात्मकता आने लगती है। वास्तुशास्त्र के अनुसार रसोई की चार चीजें हैं ऐसी है जिन्हें हमेशा अधिक मात्रा में लानी चाहिए क्योंकि ये चीजें गलती से भी रसोई में खत्म नहीं होनी चाहिए अन्यथा घर में निगेटिव एनर्जी का प्रवेश होने लगता है और माता लक्ष्मी रूठ जाती हैं।

VASTU TIPS

आटा

आटा वैसे तो हर किसी की रसोई में मिल जाता है। ये रसोई की सबसे महत्वपूर्ण चीज है क्योंकि इसके बिना रोटी नहीं बन सकती। लेकिन कई बार महीने के अंत में खत्म होने लगता है। ऐसे में कोशिश करें कि रसोई में आता खत्म हो उससे पहले ही खरीद लें जिससे बिना आटे के कभी रसोई नहीं रहे। वास्तु शास्त्र में आटा खत्म होने को अशुभ माना जाता है। इससे मान-सम्मान को क्षति होने कि संभावना रहती है।

हल्दी

हल्दी का इस्तेमाल हर शुभ कार्यों में किया जाता है। ज्योतिषाचार्य के अनुसार घर में हल्दी खत्म होना बेहद अशुभ है। इससे गुरु ग्रह का दोष होने लगता है। अगर ​रसोई में हल्दी खत्म हो जाए तो होने वाले शुभ कार्यों में व्यवधान पड़ने की आशंका रहती है इसलिए हल्दी पूरी तरह से खत्म होने से पहले ही खरीद लें।

नमक

नमक के बिना किसी भी खाने का स्वाद बिगड़ जाता है। इसी तरह अगर रसोई में नमक खत्म हो जाए ये जीवन को भी बेस्वाद बना सकता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर रसोई में रखे डिब्बे में पूरी तरह नमक खत्म हो जाए, तो नकारात्मक ऊर्जा का प्रकोप बढ़ने लगता है। इससे वास्तु दोष लगता है और धन की समस्या होने लगती है।

चावल

लोग अपनी रसोई में चावल भी आवश्यकता अनुसार रखते हैं, जो लोग इसे खाना कम पसंद करते हैं, वो अक्सर महीने पर आने वाले राशन में इसे मंगाते भी नहीं हैं। हालांकि चावल का रसोई में होना बेहद शुभ माना जाता है। चावल का इस्तेमाल पूजा-पाठ में तो किया ही जाता है। साथ ही रसोई में चावल के पूरी तरह से खत्म होने पर शुक्र ग्रह का दोष लगता है। इससे घर में धन से जुड़ी समस्याएं आने लगती हैं।

Related News