img

आईपीएल 2024 अब रणनीतिक मोड़ पर पहुंच गया है. प्ले ऑफ की दौड़ अच्छी हो चुकी है और कोलकाता प्ले ऑफ का टिकट हासिल करने वाली पहली टीम बन गई है. राजस्थान की टीम भी जल्द ही प्ले ऑफ का टिकट अपने नाम कर सकती है. प्लेऑफ की दौड़ में अभी भी छह टीमों की जंग जारी है.

प्लेऑफ के साथ-साथ फैंस का ध्यान इस बात पर है कि ऑरेंज कैप होल्डर और पर्पल कैप होल्डर कौन बनेगा. आईपीएल के इस सीजन में ऑरेंज कैप पर आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली का कब्जा है, जिन्होंने अब तक 13 मैचों में कुल 661 रन बनाए हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ हैं जिन्होंने 13 मैचों में 583 रन बनाए हैं।

भले ही खिलाड़ी ऑरेंज कैप का खिताब जीत ले, लेकिन इसकी कोई गारंटी नहीं है कि उसकी टीम इसे जीतेगी। अब तक ऐसे कई खिलाड़ी रहे हैं जिनकी टीम को जीत तो नहीं मिली लेकिन उन्होंने उस सीजन में ऑल टाइम रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने नाम कर ली है.

जिसके पास ऑरेंज कैप वो टीम फ्लॉप

डेविड वॉर्नर के नाम अब तक सबसे ज्यादा ऑरेंज कैप हासिल करने का रिकॉर्ड है. उन्होंने आईपीएल में साल 2015, 2017 और 2019 में ऑरेंज कैप जीती है। इन तीनों बार वह टीम हैदराबाद के लिए खेले लेकिन टीम को इन तीनों सालों में जीत नहीं मिल सकी। साल 2016 में डेविड ने अपने नेतृत्व में हैदराबाद टीम को जीत दिलाई, लेकिन उस साल वो ऑरेंज कैप नहीं जीत पाए।

--Advertisement--