www.upkiran.org
नई दिल्ली ।। आपने बहुत से ऐसे लोगों के बारे में सुना होगा जो खून दानकर (Blood donation) लोगों की जान बचाते हैं। लेकिन क्या आपने किसी ऐसी महिला के बारे में सुना है, जो अपना दूध दान (Milk donation) करती हों। अगर नहीं सुना है तो आज हम आपको इसी के बारे बताने जा रहें हैं। एक महिला जो दुनिया भर में Breast milk donor के नाम से मशहूर, जो अपना दूध दान करती है।
पढ़िए- VIDEO: ISIS से कम नहीं PAK आर्मी, बलूच लड़की ने खोली पोल
जानकारी के मुतबाकि, America के बीवरटन की 29 वर्षीय महिला जो पिछले कई वर्षों से ये नेक कार्य कर रहीं है। इनका नाम एलिजाबेथ एंडरसन(Elizabeth anderson) है।
पढ़िए- इस लड़की ने SOCIAL MEDIA की संभाली कमान तो छा गए राहुल गाँधी, बैकपुट पर BJP
एक बात सब जानते हैं कि मां का दूध उसके बच्चे के लिए अमृत जैसा होता है। लेकिन कुछ बच्चे ऐसे भी होते हैं, जिन्हें ये अमृत नसीब नहीं होता हैं। जिससे बच्चे की ग्रोथ पर बहुत प्रभाव पड़ता हैं। ऐसे ही बच्चों को एलिजाबेथ एंडरसन अपना दूध दान करती हैं और वह अब तक करीबन 2000 लीटर दूध दान कर चुकी हैं।
इस वजह से महिला के शरीर में इतना अधिक दूध बनता हैं-
एलिजाबेथ बताती हैं कि Hyperletting syndrome के कारण उनके शरीर में अधिक दूध बनता है। जब एलिजाबेथ ने अपनी पहली बच्ची को जन्म दिया था, तब उन्हें इसका आभास हुआ और अपना अधिकांश दूध फेंक दिया करती थी।
पढ़िए- बीजेपी की महिला MLA ने अपनी ही पार्टी के सांसद को कहा दलाल और… देखिये VIDEO
एलिजाबेथ ने एक बात पर गौर किय कि विश्व पता नहीं कितने ऐसे बच्चे होंगे जिन्हें मां का दूध नहीं मिलता हैं। बस यहीं सोचकर वह अपना दूध उन मासूम बच्चों के दान किया करती है। इनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। देखें वीडियो-
इसे भी पढ़िए-
http://upkiran.org/10003
--Advertisement--