
डेस्क. माधुरी दीक्षित अपने डांस और खूबसूरत अदाओं के लिए काफी पॉपुलर हैं। हाल ही में माधुरी का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसे डांसर शक्ति मोहन ने शेयर किया है। वीडियो में आप देखेंगे कि माधुरी अपने पॉपुलर गानें ‘1-2-3’, ‘देखा है पहली बार’, ‘मार डाला’ और ‘डोला रे डाला’ पर कंटेस्टेंट्स का डांस देखकर चौंक जाती हैं। उनके एक्सप्रेशन काफी क्यूट हैं। कंटेस्टेंट्स इतना धमाकेदार डांस करते हैं कि लास्ट में सब खड़े होकर क्लैप करते हैं।
माधुरी की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वो अब ‘कलंक’ में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ आलिया भट्ट, संजय दत्त, वरुण धवन और आदित्य रॉय कपूर हैं।
देखें वीडियो-
https://www.instagram.com/p/Bsh1A6iBja0/?utm_source=ig_web_copy_link
बता दें कि अभी हाल ही में माधुरी ने सफल होने का मंत्र देते हुए कहा था, ‘मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे अच्छे गाने मिले और अद्भुत कोरियोग्राफर के साथ मिलकर इस तरह के यादगार गीत बने, जिन्हें पसंद किया गया और अभी तक उन्हें इतना अधिक पसंद किया जा रहा है। लेकिन हां कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं है। सफल होने के लिए 2 प्रतिशत प्रतिभा और 98 प्रतिशत कड़ी मेहनत होती है। मैंने अपने जीवन में हर भूमिका में अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश की है, चाहे वह अभिनेत्री की हो, नर्तकी की हो या फिर पत्नी और मां की हो।’