Video Viral: आसमान में उड़ रहा था विमान तभी हुआ कुछ ऐसा कि अटक गई सबकी सांस

img

अमेरिका से ब्राजील जाने के लिए उड़ान भर चुका एक विमान जब काफी ऊंचाई पर पहुंच गया तभी उसमें आग लग गई। विमान में अचानक से चिंगारी निकलने की ये घटना कैमरे में कैद हो गई। सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल (Video Viral) हो रहे एक वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि विमान के उड़ान भरने के कुछ ही मिनट में उसमें से चिंगारी निकलने लगती हैं।

बताया जा रहा है कि ये घटना अमेरिका के नेवार्क से ब्राजील के साओ पाउलो जाने वाले यूनाइटेड एयरलाइंस बोइंग 777-200 विमान में हुई। N787UA नंबर से रजिस्टर्ड विमान में बुधवार को नेवार्क हवाई अड्डे से उड़ान भरने के थोड़ी ही देर बाद चिंगारी निकलने लगी। एक रिपोर्ट के मुताबिक हालांकि विमान के पायलट ने समझदारी दिखाते हुए अटलांटिक महासागर के ऊपर एक होल्डिंग पैटर्न में उड़ान भरी लेकिन उड़ान भरने के लगभग 1 घंटे 30 मिनट बाद वह फिर से नेवार्क सुरक्षित वापस लौट आया। (Video Viral)

वायरल (Video Viral) हो रहे इस वीडियो ने लोगों को डरा दिया है। सोशल मीडिया यूजर्स अब एयरलाइन के पुराने बेड़े के खराब रखरखाव को जिम्मेदार बता रहे हैं। एयरो एक्सप्लोर की रिपोर्ट में बताया गया है कि यह यूनाइटेड एयरलाइंस का विमान था, जो नेवार्क से ब्राजील के साओ पाउलो जा रहा था। एयरो एक्सप्लोर के अनुसार विमान बोइंग 777-200ER था। यह विमान टेक-ऑफ के 1.5 घंटे बाद नेवार्क लौट आया।

घटना के वास्तविक कारणों का अभी पता नहीं चल सका है लेकिन पुराने विमानों को लेकर चिंता बनी हुई है। ऐसे में अब यूनाइटेड एयरलाइंस दर्जनों बोइंग 737 मैक्स विमान खरीदने का ऑर्डर दिया है, जो इसे 2023 में मिलेंगे। (Video Viral)

President Putin के धमकी के बाद यूक्रेन में ही नहीं रूस में भी मच गया है हड़कंप, लोग उठा रहे ये कदम

Kashi Vishwanath आने वालों को ठगों से बचाएगा ये अनोखा गाइड, मंदिर प्रशासन ने की शानदार पहल

Related News