चकरोड के विवाद में ग्रामीण की गोली मारकर हत्या, क्षेत्र में मची सनसनी

img

रामनिवास शर्मा मैथिल

शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर के थाना बंडा क्षेत्र में ग्रामीण की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

police

police 1

ट्रेक्टर निकलने को लेकर विवाद हो गया

प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के चिलहौटा निवासी रजनीश उर्फ मुन्नन शुक्रवार को ट्रेक्टर लेकर खेत पर जा रहा था। इस दौरान ट्रेक्टर निकलने को लेकर गांव गुनहा खमरिया निवासी रतिराम (40) से उसका विवाद हो गया। बात बढ़ने पर रजनीश ने आपा खो दिया रतिराम को गोली मार दी।

दिनदहाड़े हुई घटना से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। परिजन घायल रतिराम को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आये जहां डॉक्टरों ने रतिराम को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से घटना जानकारी ली।

पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने भी घटना स्थल का मौका मुआयना किया। वहीं, तनाव को देखते हुए दोनो गांवो में पुलिस बल तैनात किया गया है।

आरोपित ने रिवॉल्वर से रतिराम की गोली मारकर हत्या कर दी

भाई हुकुम सिंह ने बताया कि मृतक रतिराम ने ट्रेक्टर सही से निकालने को बात आरोपित से कह दि। जिससे नाराज होकर आरोपित ने रिवॉल्वर से रतिराम की गोली मारकर हत्या कर दी।

पुलिस अधीक्षक एस आनंद बोले

पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने बताया कि चरमार्ग को लेकर विवाद था। थाना दिवस पर राजस्व विभाग द्वारा रास्ते की पैमाइश की गई। रास्ता रतिराम पक्ष के खेत हो कर जा रहा था।

आज जब आरोपित रजनीश ट्रैक्टर लेकर अपने खेत पर जा रहा तो रतिराम पक्ष ने विरोध किया। विवाद बढ़ने पर रजनीश ने लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारकर रतिराम की हत्या कर दी और फरार हो गया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वह मौके पर गए और घटना का जायजा लिया इसके बाद उन्होंने क आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें दबिश दे रही है। जल्द ही आरोपित पुलिस की पकड़ में होगा।

Related News