Viral News: अमेरिका के लोकप्रिय फूड यूट्यूबर निकोलस पेरी, जो 'निकोकाडो एवोकाडो' के नाम से भी मशहूर है, उन्होंने अपने हालिया वीडियो में खुलासा किया है कि उन्होंने पिछले दो वर्षों में 114 किलोग्राम से अधिक वजन कम किया है। निकोलस के इस खुलासे ने उनके लोगों को चौंका दिया है, क्योंकि वो इस दौरान भी रेगुलर वीडियो पोस्ट करते रहे और पहले की तरह ही दिखते थे, फिर अचानक वो पतले कैसे हो गए।
यूट्यूबर ने अपने वजन घटाने की प्रक्रिया को एक बड़े सोशल मीडिया प्रयोग (एक्सपेरीमेंट) के रूप में बताया और खुलासा किया कि उन्होंने नए वीडियो की बजाय पुराने वीडियो पोस्ट किए, ताकि दर्शकों को उनके वजन घटाने का पता न चले। उनके इस वीडियो को एक दिन पहले पोस्ट किए जाने के बाद से 29 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
साथ ही लोग उनसे वजन कैसे कम किया ये पूछ रहे हैं।
बहुत ज्यादा खाना खाने को लेकर फैंस के बीच मशहूर निकोलस ने बताया किया कि बीते 24 महीनों में उन्होंने गुपचुप तरीके से करीबन 114 किलोग्राम से ज्यादा वजन घटा लिया है। गुप्त इसलिए क्योंकि इस दौरान वो रेगुलर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहे और दर्शकों को उनके वजन कम करने का पता ही नहीं चला।
युवक ने कहा कि उनका ये बदलाव एक अत्यंत व्यक्तिगत और निजी प्रक्रिया थी और इससे उन्हें फायदा हुआ।
--Advertisement--