img

युवाओं में नशे के मुद्दे पर आए दिन तरह-तरह के वीडियो सामने आते रहते हैं। ऐसा ही मामला अब लुधियाना में सामने आया है, यहां एक सफेद (हेरोइन) की लत वाली लड़की का वायरल वीडियो सामने आया है। जिसमें लड़की कह रही है कि मेरे साथ जो करना है करो, मगर सफेद वाला पाउडर मुझे दे दो।

लड़की ने यह भी कहा कि उसके प्रेमी ने उसे नशे की लत लगा दी। उन्होंने बीकॉम तक पढ़ाई की है। वायरल वीडियो विधानसभा क्षेत्र के पीरूबंदा इलाके के शीतला माता पार्क का बताया जा रहा है। बता दें कि इस पार्क में ड्रग्स से जुड़ा एक हफ्ते में यह 5वां वीडियो है।

इस लड़की का वीडियो हरसिमरत कौर बादल ने अपने फेसबुक पेज पर भी शेयर किया है। इस पर उन्होंने लिखा कि पंजाब में सत्ता हासिल करने के लिए आम आदमी पार्टी ने महीनों के अंदर नशा खत्म करने और ड्रग तस्करों को गिरफ्तार करने के वादे पर बहुत काम किया है, मगर हालात ऐसे हो गए हैं कि 22 साल की एक लड़की लुधियाना एक युवती नशे के लिए अपना शरीर बेचने को तैयार है। इस मामले में न जाने कितनी और बेटियां भी सामने आई हैं जो इस झमेले में फंसी हैं। मगर रिमोट कंट्रोल वाली सरकार इस घटना को रोकने की बजाय महिलाओं के लिए ठेके खोल रही है।

--Advertisement--