नई दिल्ली॥ इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज सहवाग के नाम एक ऐसा विश्व रिकॉर्ड दर्ज है जिसे तोड़ पाना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होगा। आईये जानते हैं उनके इस रिकॉर्ड के बारे में।
टीम इंडिया के दाएं हाथ के पूर्व सलामी बल्लेबाज सहवाग के नाम अन्तरराष्ट्रीय क्रिकट में पहली ही गेंद पर सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाने का विश्व रिकॉर्ड दर्ज है। टीम इंडिया के इस पूर्व सलामी बल्लेबाज ने अपने पूरे क्रिकेट करियर (टेस्ट,वनडे व टी-20) के दौरान 54 बार यानी इतने मैचों में पहली ही गेंद पर बाउंड्री लगाई है।
पढि़ए-जानें, उस समय क्या हुआ था जब हार्दिक पंड्या की 8 गेंदों पर बने थे 26 रन, लगा था 109 मीटर का छक्का
टेस्ट क्रिकेट में 2 तबल सेंचुरी लगाने वाले वीरेन्द्र सहवाग ने क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट में 25 बार पहली ही गेंद पर बाउंड्री लगाई है। जबकि सचिन तेंदुलकर के बाद एक दिवसीय क्रिकेट में डबल सेंचुरी लगा चुके सहवाग ने इस फॉर्मेट में 26 बार ऐसा किया था।
--Advertisement--