यहां के दर्शनार्थियों को नहीं होगी, किसी प्रकार की परेशानी : जिलाधिकारी

img
मीरजापुर,15 अक्टूबर यूपी किरण। जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल व प्रभारी एसपी संजय कुमार ने गुरुवार को विंध्याचल स्थित प्रशासनिक भवन पर अधिकारियों के साथ बैठक कर नवरात्र मेला तैयारी की जानकारी ली। साथ ही गंगा घाटाें, गलियाें एवं मंदिर का भ्रमण कर व्यवस्था का जायजा लिया। डीएम ने बताया कि मेला की संपूर्ण तैयारियां कर ली गई है। दर्शनार्थियों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। एडीएम यूपी सिंह ने मेला तैयारी की विस्तृत जानकारी दी।
डीएम ने बताया कि श्रद्धालुओं को मां विंध्यवासिनी, अष्टभुजा व कालीखोह माता का दर्शन सुचारू रूप से हो सके, इसके लिए मेला क्षेत्र को आठ जोन व 18 सेक्टर में विभाजित कर अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। कोरोना से बचाव के लिए श्रद्धालुओं को शारीरिक दूरी का पालन करना होगा, इसके लिए मंदिर तक जाने वाले मार्गों पर बैरिकेडिंग के साथ निर्धारित दूरी पर गोला बनाया गया है। शुद्ध पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था की गई है।
प्रभारी एसपी ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए स्थानीय पुलिस व पीएसी के अलावा दस जनपदाें से पुलिस बल की मांग की गई है। इसमें 1400 सिपाही, 16 इंस्पेक्टर, 2020 सब इंस्पेक्टर, आठ डीएसपी व एक अपर पुलिस अधीक्षक लगाए जाएंगे।
कोरोना के प्रति करेंगे जागरूक 
कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए नवरात्र मेला के दौरान सूचना विभाग की ओर से प्रचार-प्रसार किया जाएगा। इसके लिए रेस्टोरेंट, प्रमुख दुकान, होटल व मंदिर जाने वाले मार्गों पर पोस्टर लगाए जाएंगे।

 

Related News