स्मार्टफोन ब्रांड Vivo ने अपने स्मार्टफोन की खरीदारी पर कई शानदार ऑफर्स की घोषणा की है। इन ऑफर्स में आप Vivo के मंहगे और लेटेस्ट फीचर्स वाले फोन को भी अच्छे डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। Vivo के Vivo V25 Pro, Vivo X80 सीरीज और Vivo Y75 स्मार्टफोन के साथ कंपनी के कई सारे फोन पर ये डिस्काउंट ऑफर्स और कैशबैक मिल रहा है।
ऑफर्स के साथ ग्राहकों को डिस्काउंट के साथ-साथ ICICI बैंक, Kotak महिंद्रा बैंक और SBI बैंक क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर कैशबैक भी मिलेगा। Vivo की ओर से ये ऑफर्स 1 सितंबर से 30 सितंबर तक जारी रहेंगे। आइये जानते हैं इन ऑफर्स के तहत किस फोन पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है।
Vivo V25 Pro
Vivo के इस ऑफर में vivo V25 Pro फोन पर 3,500 रुपये का कैशबैक मिल रहा है। इस फोन को कंपनी ने हाल ही में भारतीय मार्केट में पेश किया था। इस फोन को कलर चेंजिंग बैक और मेटल फ्रेम के साथ प्रीमियम डिजाइज में लॉन्च किया गया है। फोन में Android 12 आधारित Funtouch OS 12 का सपोर्ट मिलता है। फोन में 6.56 इंच की फुल HD प्लस एमोलेड, 3डी कर्व्ड डिस्प्ले और Dimensity 1300 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 12 जीबी तक LPDDR5 रैम और 256 जीबी UFS 3.1 स्टोरेज दी गई है। फोन में 4,830mAh की बैटरी और 66W की फ्लैश चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है।
Vivo Y75
इस फोन को मई में ही भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में पेश किया गया है। फोन के 8 GB रैम के साथ 128 GB स्टोरेज की कीमत 20,999 रुपये है। लेकिन इस फोन पर ICICI, SBI, और Kotak महिंद्रा बैंक के ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 1,500 रुपये की छूट मिलेगी।
फोन में 6.44 इंच की फुल HD प्लस एमोलेड डिस्प्ले और मीडियाटेक हीलियो G96 4G प्रोसेसर मिलेगी, जिसके साथ 8 GB रैम और 128 GB की स्टोरेज दी गई है। रैम को वर्चुअल तौर पर 4 GB तक बढ़ाया जा सकता है। साथ ही फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस और फ्रंट में 44 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस कैमरा भी मिलेगा। फोन में 4050mAh की बैटरी और 44W flash चार्जिंग का सपोर्ट भी है।
Vivo X80 series
इस फोन की खरीद पर ग्राहकों को 4,000 रुपये तक का कैशबैक मिल रहा है। Vivo की तरफ से आने वाली Vivo X80 series को फोटोग्राफी का एक्सपर्ट माना जाता है। इस फोन सीरीज को शानदार कैमरे और पावरफुल प्रोसेसर से लैस किया जाता है।
इस सीरीज के तहत Vivo X80 और Vivo X80 Pro दो स्मार्टफोन आते हैं। Vivo X80 में मीडियाटेक Dimensity 9000 और Vivo X80 Pro में स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 प्रोसेसर मिलता है। साथ ही फोन के कैमरे के साथ Zeiss का सपोर्ट मिलता है। इसके साथ ही कैमरे के साथ सिनेमेटिक स्टाइल बोकेह, सिनेमेटिक वीडियो बोकेह और 360 डिग्र होरिजन लेबल स्टेबलाइजेशन जैसे फीचर्स भी हैं। दोनों ही फोन में 6.78 इंच की फुल HD प्लस एमोलेड डिस्प्ले मि रही है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है।
Read Also:
Technology: कई सालों बाद गूगल फिर से लांच किया ये ख़ास फीचर
MBA Chaiwala और Graduate Chaiwali के बाद अब आगया B.tech wala panipuri ,रोज की कमाई 15 हजार रुपये
--Advertisement--