जानें आईपीएल इतिहास के 5 सबसे ज्यादा रन खर्च करने वाले गेंदबाजों के बारे में

img

आईपीएल 2024 जिसकी शुरुआत भले ही मुंबई इंडियंस के विवादों से हुई हो, मगर दो हज़ार 24 का यह सीजन कई पुराने रिकॉर्ड्स के टूटने के नाम रहा है। ऐसा ही एक रिकॉर्ड न चाहते हुए भी मोहित शर्मा के नाम पर दर्ज हो गया है।

कल दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला खेला गया, जिसमें हमें ऋषभ पंत के बल्ले से रनों का तूफान देखने को मिला और इस तूफान की सबसे बड़ी वजह रहे गुजरात के तेज गेंदबाज मोहित शर्मा जिन्होंने अपने अंतिम ओवर में 31 रन लुटाए और अपने चार ओवरों के स्पेल में कुल 73 रन दिए और विकेट लेने में भी नाकाम रहे।

आईपीएल के इतिहास में मोहित शर्मा का ये स्पेल सबसे महंगे स्पेल में दर्ज हो गया है और मोहित शर्मा आईपीएल इतिहास के एक मैच के सबसे महंगे गेंदबाज बन गए हैं। मोहित शर्मा ने अपने पहले ओवर में 12 रन दिए।

दूसरे ओवर में 16 रन, तीसरे ओवर में 14 रन और अंतिम ओवर में 31 रन लुटा दिए। अगर आईपीएल के सबसे महंगे बॉलिंग फिगर की बात करें तो सबसे पहले स्थान पर मोहित शर्मा आ गए हैं, जिन्होंने कल के मैच में कुल 73 रन लुटाए। दूसरे स्थान पर बासिल थंपी हैं जिन्होंने 2018 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के विरूद्ध 70 रन लुटाए थे। इसके बाद यश दयाल का नाम है जिन्होंने 2023 में KKR के विरूद्ध 69 रन लुटाए थे। इसके बाद ईशांत शर्मा हैं जिन्होंने CSK के विरूद्ध दो हज़ार 13 में कुल 66 रन लुटाए थे। तो ये थे आईपीएल के इतिहास के वो पांच सबसे महंगे तेज गेंदबाज जिन्होंने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन लुटाए हैं। 

Related News