img

कोविड-19 के साथ-साथ इसका नया सब वैरिएंट JN.1 भी तेजी से फैल रहा है। देश में संक्रमितों की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है. देश में 83 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। JN.1 का सबसे ज्यादा असर गुजरात में देखा गया है. गुजरात के अलावा गोवा, कर्नाटक, महाराष्ट्र, केरल, राजस्थान, तमिलनाडु और तेलंगाना में भी कई मामले सामने आए हैं। केरल कोरोना की चपेट में आ गया है। बीते 24 घंटों में देशभर में 4,170 संक्रमित मरीज सामने आए हैं, जिनमें सबसे ज्यादा संख्या केरल में 3,096 है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, बीते 24 घंटे में गुजरात में 34, कर्नाटक में 8, तमिलनाडु में 4, गोवा में 18 और महाराष्ट्र में 7 कोरोना मरीज मिले हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, कर्नाटक में कोरोना के 122 मामले सामने आए हैं, जिनमें तीन मौतें भी शामिल हैं।

आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में 51 साल की महिला की कोरोना से मौत हो गई है. इस महिला को पहले से ही कई बीमारियां थीं. महिला को सांस लेने में भी दिक्कत हो रही थी. इसके साथ ही किडनी और शरीर के अन्य अंगों ने भी काम करना बंद कर दिया। इसके बाद महिला को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया।

गुजरात में कोरोना का कहर

नए वेरिएंट के सबसे ज्यादा मामले गुजरात में देखने को मिल रहे हैं. इसके पीछे वजह ये है कि कोरोना टेस्टिंग में बढ़ोतरी हुई है. चूंकि केरल में कोविड-19 का बढ़ना जारी है, अब तक जेएन.1 के 5 मामले सामने आए हैं। INSACOG के आंकड़ों के मुताबिक, दिसंबर महीने के दौरान नए सब-वेरिएंट JN.1 के मामले बढ़े। 24 दिसंबर को खत्म हुए हफ्ते में 29 नए मामले सामने आए हैं. देश में नए वेरिएंट की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है।

नए वैरिएंट से बचाव ऐसे करें

  • JN.1 वेरिएंट से बचने के लिए भीड़-भाड़ वाली जगहों पर न जाएं।
  • वक्त वक्त पर अपने हाथ साबुन से धोएं।
  • बाहर निकलते समय मास्क पहनना न भूलें।
  • यदि किसी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण दिखाई दें तो उनके संपर्क में आने से बचें।
  • स्वास्थ्य संबंधी परेशानी होने पर डॉक्टर से सलाह लें।

--Advertisement--