यूरोपीय देश फ्रांस इस बार दंगों की आग में झुलस रहा है। यहां 17 साल के हेड की पुलिस शूटआउट में मौत के बाद हिंसा भड़क गई। फ्रांस के कई शहरों में हिंसा, तोड़फोड़ और आगजनी देखने को मिली है। सड़कों पर उतरे प्रदर्शनकारियों का कहना है कि यह एक नस्लीय घटना है। जानबूझकर विशेष समुदाय को पुलिस ने टारगेट किया है।
इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पूरे फ्रांस में हिंसक घटनाएं सामने आ। इस बीच जिस पुलिसकर्मी पर 17 साल के किशोर पर गोली चलाने का आरोप है, उसे 8 करोड़ ₹20 लाख बतौर इनाम मिलने जा रहा है। मन में यह सवाल उठना लाजमी है कि जिस पुलिसकर्मी की गोली से बच्चे की मौत हुई, उसकी गलती से देश में इतना बड़ा बवाल खड़ा हो गया। आखिर उसे इतनी बड़ी इनामी राशि क्यों मिलने जा रही?
इंग्लैंड के अखबार मिरर यूके की रिपोर्ट के मुताबिक धुर दक्षिणपंथी विचारधारा वाले लोग और उनके साथियों ने इंटरनेट पर दोपहर में पेज बनाया। उन्होंने मारे गए बच्चे के माता पिता के लिए ऐसा ही एक पेज बनाया। पुलिसकर्मी के पेज पर 1.7 मिलियन डॉलर का फंड अब तक आ चुका है। वहीं मृतक के लिए करीब 1 करोड़ ₹70 लाख आय।
याद दिला दें कि फ्रांस में 27 जून को अफ्रीकी मूल के हेल मेयर जो की पुलिसकर्मी ने गोली मारकर हत्या कर दी। वह अपनी मर्सिडीज कार से जा रहा था जिसे ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने रोका था। पुलिसकर्मियों द्वारा रोकने और न हिलने पर बंदूक थामने का वीडियो वहां मौजूद किसी राहगीर ने बना लिया था जो इसका सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है। बाद में पता चला कि नाहेल की पुलिस शूटआउट में मौत हो चुकी। आरोपी पुलिसकर्मी ने अपने इस कृत्य पर खेद जताया। उसका कहना है कि उसे डर था कि कहीं यह 17 वर्षीय किशोर उनके सहकर्मी पर गाड़ी ना चढ़ा दे।
_1133456621_100x75.png)
_1572449807_100x75.png)
_1836350193_100x75.png)
_2044619223_100x75.png)
_1533647630_100x75.png)