img

मुंबई इंडियंस के लिए 26 मई का दिन बेहद खास था। इसी दिन मुंबई ने 10 साल पहले दो हज़ार 13 में अपना पहला खिताब जीता था। रोहित शर्मा ने इस सीजन में टीम की कमान संभाली थी और मुंबई को पांच साल की नाकामियों के बाद पहली बार चैंपियन बनाया था। कल इस जीत की 10वीं एनिवर्सरी थी और मुंबई के पास एक और जीत दर्ज करने का अवसर था।

मगर ऐसा नहीं हो सका और इसकी एक बड़ी वजह खुद कप्तान रोहित शर्मा रहे, जो पूरे आईपीएल 2023 की तरह फिर फेल हुए। लखनऊ के विरूद्ध 5 रन देकर पांच विकेट चटकाने वाले आकाश मधवाल गुजरात के खिलाफ खूब पिटे और हीरो से जीरो बन गए। भले ही उन्होंने शुभमन गिल का विकेट चटकाया हो लेकिन वह दूसरे सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज रहे।

मधवाल ने दूसरे क्वालीफायर मैच में चार ओवर में 52 रन देकर एक विकेट लिया था। वह मुंबई की ओर से मैच में दूसरे सबसे महंगे गेंदबाज थे। लखनऊ के खिलाफ जहां उन्होंने शानदार गेंदबाजी की थी वहीं गुजरात के खिलाफ जमकर पिटाई हुई। आकाश से शुभमन गिल को आउट किया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और गिल अपनी टीम की जीत के लिए बकायदा रन बना लिए थे। 

--Advertisement--