img

14 किलो सोना, 200 किलो चांदी और 17 करोड़ कैश। ये सब कुछ मिला एक घर के अंदर से, जिसके बाद पुलिस की आंखें भी फटी की फटी रह गई।

ये नजारा किसी बैंक का नहीं बल्कि एक घर का है जिसके बिस्तर पर नोटों के बंडल का ढेर लगा हुआ है। इतना कैश जिसे शायद ही पहले कभी आपने देखा होगा। इस कैश को गिनने के लिए नोटों की मशीन मंगवानी पड़ी। कैश गिनने के लिए अफसरों ने जमीन पर ही अपना बोरिया बिस्तर लगा लिया। अब आपको बताते हैं आखिर क्या है पूरा माजरा।

महाराष्ट्र का नागपुर शहर में व्यापारियों की अच्छी खासी संख्या है। वो कहते हैं ना पैसा आता किसको बुरा लगता मगर वो किस रास्ते और कैसे कमाया गया यह मायने ज़रूर रखता है। पैसे से पैसा कमाने के चक्कर में एक व्यापारी को 58 करोड़ की धोखाधड़ी का शिकार होना पड़ा। डेढ़ साल के अंदर नागपुर के एक व्यापारी को शातिर सट्टेबाज ने ऐसा चूना लगाया कि पुलिस के भी पैरों तले जमीन खिसक गई।

दरअसल, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सट्टेबाज ने व्यवसायी को नकली सट्टेबाजी में निवेश करने का लालच दिया और फिर उससे ₹58 करोड़ से अधिक की ठगी कर डाली। क्रिकेट बुकी ने व्यापारी को ऑनलाइन सट्टेबाजी के जाल में फंसाया और फिर सपने दिखाए, जिसमें कारोबारी बस चला गया।

नागपुर पुलिस ने खुलासा किया है कि शुरुआत में झिझकने के बाद व्यवसायी जैन के झांसे में आ गया और एक हवाला एजेंट के माध्यम से ₹8 लाख उसने ट्रांसफर कर दिए। जैन ने व्यवसायी को ऑनलाइन जुआ खाता खोलने के लिए वॉट्सएप पर एक लिंक दिया, जिसके बाद व्यवसायी के खाते में ₹8 लाख जमा मिले और उसने जुआ खेलना ऑनलाइन शुरू कर दिया। नागपुर पुलिस की जांच जैसे जैसे आगे बढ़ी, वैसे वैसे कई चौंकाने वाली बातें सामने आई।

नागपुर पुलिस के आयुक्त ने बताया कि व्यवसायी को झटके लगने शुरू हो गए क्योंकि उसने जीते तो केवल ₹5 करोड़ थे, मगर ₹58 करोड़ वो दबा हुआ था। लगातार चूना लगने के बाद कारोबारी नींद से जागे मगर तब तक बहुत देर हो चुकी थी और जेब खाली हो चुकी थी। उसे शक हुआ जिसके बाद उसने अपने पैसे सट्टेबाज जैन से मांगे मगर अनंत उर्फ संटू, नवरतन ने पैसे देने से इनकार कर दिया।

58 करोड़ गवां चुके व्यवसायी ने इसके बाद साइबर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया। नागपुर पुलिस इसके बाद एक्शन में आई और छापेमारी का दौर तेज हुआ। पुलिस ने पीड़ित कारोबारी की शिकायत पर कार्रवाई की, मगर जैसे ही पुलिस अधिकारी रेड डालने पहुंचे मुख्य आरोपी रफू चक्कर हो गया।

खबर है कि सट्टेबाज पुलिस के छापा मारने से एक दिन पहले दुबई की फ्लाइट पकड़ चुका था। मगर नागपुर पुलिस ने काका चौक स्थित आरोपी के घर पर जो नजारा देखा उसे देखकर वो हैरान रह गए। एक कमरे में नोटों के बंडल का ढेर लगा हुआ था और वो भी बिस्तर के ऊपर। नागपुर पुलिस ने खुलासा किया है कि सट्टेबाज के घर से ₹17 करोड़ कैश, 14 किलो सोने के गोल्ड बिस्किट और 200 किलो चांदी बरामद हुई। फिलहाल पुलिस गिरफ्त से चूना लगाने वाला शातिर सट्टेबाज दूर है। मगर पुलिस ने घर से बरामद सोना चांदी और कैश जब्त कर आगे की जांच तेज कर दी है।

 

--Advertisement--