Watch: यात्रियों के लिए नहीं बल्कि सामान पहुंचाने के लिए विमान ने भरी उड़ान, फिर भी हुई परेशानी

img

लंदन। लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट से एक हैरान कर देने वाला वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि एयरपोर्ट का बैगेज सिस्टम खराब हो गया था जिसके चलते सैकड़ों यात्रियों को अपना सामान समय पर नहीं मिल सका। इस वीडियो में आप एयरपोर्ट के अंदर हजारों की तादाद में पड़े हुए बैग्स को देख सकते हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक डेल्टा एयर लाइन्स ने इसी सप्ताह लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे से यूएस के लिए उड़ान भरी।

रिपोर्ट में जिक्र किया गया है कि इस जहाज में एक भी यात्री मौजूद नहीं था। इस फ्लाइट में सिर्फ यात्रियों के बैग्स ही भी हुए थे। इस विमान को उन बैग्स को सही जगह पहुंचाने के लिए चलाया गया था। इस वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर gateaccess नाम के अकाउंट से अपलोड किया गया है। इस वीडियो को अब तक कई मिलियन लोग देख चुके हैं जब की 4 लाख से अधिक लोग लाइक भी कर चुके हैं। एयरपोर्ट के हालातों पर नेटिजन्स भी अपना रिएक्शन दे रहे हैं।

स्टाफ की कमी

रिपोर्ट में बताया गया है कि लंदन एयरपोर्ट सहित कुछ अन्य यूरोपियन एयरलाइंस में इस वक्त कर्मचारियों की दिक्कत हो रही है और वहां का स्टाफ भी काफी कम हो गया है। ऐसे में यात्रियों को हैंडल करने और उनके लगेज को संभालने में कई मुश्किलें आ रही हैं।

सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में है शामिल

हीथ्रो एयरपोर्ट को लंदन एयरपोर्ट के नाम से भी जाना जाता है। ये विश्व के सबसे बिजी हवाई अड्डों में से एक है। रिपोर्ट के मुताबिक यदि इंटरनेशनल यात्रियों के ट्रैफिक के आधार पर देखें तो साल 2021 में हीथ्रो एयरपोर्ट यानी लंदन एयरपोर्ट दुनिया का 7वां सबसे बिजी हवाईअड्डा है। इससे पहले साल 2020 में यह विश्व में तीसरा सबसे व्यस्त एयरपोर्ट था। इससे पहले साल 2014 से लेकर 2019 तक यह एयरपोर्ट दूसरा सबसे व्यस्त एयरपोर्ट था। वहीं 2011 और 2013 में यह दुनिया का पहला सबसे ज्यादा व्यस्त रहने वाला एयरपोर्ट था। मौजूदा समय में दुनिया का सबसे ज्यादा व्यस्त एयरपोर्ट दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट है।

Related News