हमें विश्वास है कि सीएम योगी इस मामले में न्याय करेंगे : स्मृति ईरानी

img
नई दिल्ली, 03 अक्टूबर यूपी किरण। हाथरस केस में केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आज कहा कि उन्हें विश्वास है कि सीएम योगी इस मामले में न्याय करेंगे। एसआईसटी का गठन किया गया है। दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। एसआईटी की रिपोर्ट आने के बाद जिन लोगों ने पीड़ित को न्याय न मिल पाने की साजिश रची है, उनके खिलाफ सीएम सख्त कार्रवाई करेंगे। स्मृति ईरानी बनारस में मीडिया को संबोधित कर रही थीं।
         
स्मृति ने कहा कि राहुल गांधी राजनीति के लिए हमेशा प्रयासरत रहे हैं लेकिन राष्ट्रनीति में सफल नरेन्द्र मोदी रहे हैं। देश की जनता कांग्रेस के हथकंडों को भलीभांति समझती है। हाथरस कूच राजनीति के लिए है, पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए नहीं ।
राहुल गांधी के हाथरस जाने पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि जनता ये समझती है कि हाथरस कूच राजनीति के लिए है, इंसाफ के लिए नहीं। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस के नेता संयुक्त राष्ट्र में देश के खिलाफ बयान देने की सलाह देते हैं लेकिन वहां मैं मंत्री के नाते नहीं बल्कि भारतीय के रूप में गई थी। मैं अपने देश के खिलाफ बोलूं, मेरे लिए ऐसी कल्पना भी राष्ट्र द्रोह से कम नहीं। जब मैंने अमेठी कूच किया था, मुझे पता था कि जीवन भर उनके निशाने पर रहूंगी।

 

Related News