नई दिल्ली। दिल्ली एनसीआर में बीते दो दिन से हो रही भारी बारिश की वजह से जन जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है। (Weather Forecast) चारों तरफ सड़कों पर जल जमाव होने से हालत बाद से बदतर ही गए हैं। गुड़गांव में निजी कंपनियों में वर्क फ्रॉम होम शुरू हो गया है। भारी बारिश के चलते नोएडा और ग्रेटर नोएडा में आठवीं कक्षा तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद कर दिया गया है।
उत्तर प्रदेश में भारी बारिश ने 12 लोगों की जान ले ली है। वहीं अब मौसम विभाग (Weather Forecast) ने दिल्ली में ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है। इसके साथ ही आईएमडी ने राजस्थान, झारखंड और बिहार के भी कुछ जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई है। मौसम विभाग का कहना है कि राजस्थान में मानसून की सक्रियता की वजह से राज्य के कई जिलों में तेज बारिश होने के आसार बनते नजर आ रहे हैं।
मौसम विभाग (Weather Forecast) के मुताबिक दिल्ली में अभी कुछ दिनों तक बारिश होती रहेगी। उधर उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते हुए भूस्खलन से तवाघाट-लिपुलेख राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया है। ऐसे में स्थानीय लोगों समेत 40 यात्री रास्ते में ही फंस गए हैं। इधर मध्य प्रदेश के कई जिलों में भी आज भारी बरसात की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक आज यानी 24 से 26 सितंबर के बीच हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में गरज के साथ बिजली गिरने की भी आशंका है।
वहीं 24-25 सितंबर के बीच हरियाणा, चंडीगढ, दिल्ली और पूर्वी राजस्थान में तेज बारिश हो सकती है। 24-25 सितंबर के बीच उत्तराखंड और पश्चिम उत्तर प्रदेश में भारी बारिश होने के आसार हैं। 24 सितंबर को इन राज्यों में कहीं मध्यम, कहीं छिटपुट और कहीं पर भारी बारिश हो सकती है। (Weather Forecast)
उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम और बिहार में गरज और बिजली गिरने की संभावना है। 24 और 25 सितंबर को ओडिशा में भारी वर्षा हो सकती है। पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 25 सितंबर बारिश होगी।इधर अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में आज बारिश होने की संभावना है। (Weather Forecast)
WhatsApp call करने पर देने होंगे पैसे, मोदी सरकार ने जारी किया दूरसंचार बिल का मसौदा
--Advertisement--