नई दिल्ली। पूरे भारत में इन दिनों मानसूनी बारिश का कहर बरप रहा है। कई राज्यों में जहां बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं तो वहीं कई राज्यों में किसानों का कुछ राहत मिली है। आईएमडी का कहना है कि मानसून को लेकर नई जानकारी सामने आई है। उसके मुताबिक जुलाई की तरह अगस्त और सितंबर माह में भी भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने बताया कि अगस्त और सितंबर में उत्तर भारत में होने वाली मूसलाधार बारिश लोगों को परेशान कर सकती है। आइए अब जानते हैं मौसम का ताजा हाल…
इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम सहित अन्य कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बता दें कि पहाड़ों पर हुई मूसलाधार की वजह से नदियों में सैलाब आ गया है। वहीं कई आवासीय इलाकों में भी पानी घुस गया है जिससे यहां के लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है।
इस समय बारिश का सबसे खतरनाक रूप जम्मू-कश्मीर, पंजाब, उत्तराखंड और हिमाचल में देखने को मिल रहा है। यहां बाढ़ जैसी हालात बन गए हैं। भारी बारिश से लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। हिमाचल के मंडी में भी बारिश ने जनजीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है। यहां ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ने से 24 लकी जाना पर बन आई। हालांकि उन सबका रेस्क्यू कर लिया गया। उधर अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के लिए विख्यात कुल्लू घाटी में भी भारी बारिश ने तबाही मचाई हुई है।
हिमाचल में 140 लोगों की हुई मौत
हिमाचल प्रदेश में हो रही भारी बारिश की वजह से बीते एक महीने में 140 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 233 लोग जख्मी हो गए हैं। बरसात से राज्य में अब तक 452 करोड़ का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। सबसे ज्यादा नुकसान पीडब्ल्यूडी (PWD) को हुआ है।
Shoes And Socks: बिना मोज़े जूते पहना पड़ सकता है भारी
strange : ऑपरेशन में युवक के पेट से निकाले 1-1 रुपये के 63 सिक्के
--Advertisement--