West Bengal : मोदी उवाच- बंगाल में होगा परिवर्तन, दीदी बोली- अब दिल्ली में होगा असल परिवर्तन

img

kolkaataa। पश्चिम बंगाल में रविवार को सियासी हलचल उफान पर रही। कोलकाता के ब्रिगेड मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ी रैली कर सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए विधानसभा चुनाव अभियान का बिगुल फूंका। पीएम मोदी ने कहा कि ममता ने आपका भरोसा तोड़ा है, लेकिन हम आपका विश्‍वास जीतने आए हैं। वहीँ, सिलीगुड़ी में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लगातार मंहगाई के खिलाफ पदयात्रा निकाली और पीएम को करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी बड़ी-बड़ी बाते करते हैं। कहते हैं कि बंगाल में परिवर्तन होगा। ममता ने कहा कि बंगाल में नहीं, असल परिवर्तन अब दिल्ली में होगा।

कोलकाता के ब्रिगेड मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल ने परिवर्तन के लिए दीदी पर भरोसा किया था, लेकिन दीदी और उनके काडर ने ये भरोसा तोड़ दिया। इन्होंने बंगाल को अपमानित किया है, बहन-बेटियों पर अत्‍याचार किया। मोदी ने कहा कि मैं ब्रिगेड ग्राउंड से आपको इस ‘आशोल पोरिबोरतोन’ का विश्‍वास दिलाने आया हूं। विश्‍वास, बंगाल के विकास का, स्थितियों के बदलने का, निवेश बढ़ाने का, पुनर्निर्माण का और बंगाल की संस्‍कृति की रक्षा का।

पीएम मोदी ने कहा कि मैं विश्‍वास दिलाने आया हूं कि यहां के नौजवानों के लिए, किसानों, उद्यमियों, यहां की बहनों-बेटियों के विकास के लिए हम 24 घंटे दिन-रात मेहनत से काम करेंगे। हम पल-पल आपके लिए जिएंगे। हम पल-पल आपके सपनों के लिए जिएंगे। उन्‍होंने कहा कि आजादी के 75 वर्षों में बंगाल ने जो खोया है, बंगाल से जो छीना गया है, उसे वापस लौटाएंगे।

पीएम ने कहा कि बंगाल के विकास के लिए अगले 25 वर्ष बहुत अहम हैं। इसका पहला पड़ाव विधानसभा चुनाव है। आगामी वर्षों में बंगाल का विकास अगले 25 वर्षों के विकास का आधार बनाएगा। भविष्‍य की झलक दिखाते हुए मोदी ने कहा कि 25 साल बाद जब 2047 में देश जब आजादी के सौ साल मनाएगा तब बंगाल सारे हिंदुस्तान को आगे ले जाने वाला बंगाल बन जाएगा। इस मौके पाए पीएम मोदी ने समाज के सभी तबकों को विकास का भरोसा दिलाया।

दीदी का मोदी को जवाब

ममता बनर्जी ने सिलीगुड़ी से पीएम मोदी पर करारा महला किया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी बड़ी-बड़ी बाते करते हैं। कहते हैं कि बंगाल में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं, लेकिन यूपी, बिहार और अन्य राज्यों का हाल देखें। बंगाल में तो महिलाएं सुरक्षित हैं। परिवर्तन दिल्ली में होगा। दीदी ने तंज कस्ते हुए कहा कि मोदी जी, आप उल्टी सीधी झूठी बातें करते हैं।

मोदी सरकार पर सब कुछ बेचने का आरोप लगाते हुए ममता ने कहा कि दिल्ली को बेच दिया, डिफेंस, एयर इंडिया, बीएसएनएल जैसे तमाम संस्थानों को बेच दिया। कल ताज महल भी बेच देंगे। दीदी ने कहा कि मोदी जी ने पटेल जी के नाम वाले स्टेडियम का नाम बदलकर अपने नाम पर कर दिया। जब कोरोना काल था तब मैं तो घूम रही थी, मोदी बताएं वो कहां थे ?

पीएम मोदी और अमित शाह पर तंज कस्ते हुए ममता ने कहा कि उज्जवला की रोशनी कहां गई? उज्जवला को लेकर कैग की रिपोर्ट कहती है कि घपला हुआ, मोदी के लोगों ने पैसे खाये हैं। उन्होंने कहा कि देश में सिर्फ एक सिंडिकेट है और वो है मोदी और अमित शाह। ये सिंडिकेट बीजेपी की भी नहीं सुनता।

Related News