ये कैसी बीमारी: 120 बेड पर 190 बच्चे भर्ती, 20 वेंटिलेटर पर, यूपी के इस शहर में मचा हड़कंप

img

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में बच्चों के अचानक बीमार पड़ने से हड़कंप मच गया है। कानपुर नगर में वायरल फीवर से इंसेफलाइटिस का खतरा तेजी से बढ़ रहा है। बदलते मौसम की वजह से वायरल फीवर बच्चों को तेजी से अपनी चपेट में ले रहा है। जिले के सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में बच्चों के भर्ती होने की संख्या में इजाफा होता जा रहा है। आलम ये हैं कि एक बेड पर दो से तीन बच्चों को लिटाया जा रहा है। कानपुर के मेडिकल कॉलेज में भी बाल रोग अस्पताल विभाग में दिमागी बुखार से पीड़ित कई बच्चे भर्ती किये गए हैं। वहीं अब तक 20 बच्चों को वेंटिलेटर पर भी रखा गया है।

इधर, कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के बाल रोग विभाग में भी दिमागी बुखार से पीड़ित बच्चों की संख्या लगातार बढ़ रही है। यहां जिस तरह से वायरल के रूप में यह फीवर दिमागी बुखार में बदल रहा है। वह बड़े खतरे की तरफ इशारा कर रहा है। इसके लक्षण में बुखार के दौरान बच्चों को झटके आना और दिमाग में सूजन आना है। वहीं अस्पतालों में निमोनिया के भी मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। बाल रोग इमरजेंसी के सभी बेड भर गए हैं और यहां 120 बेड वाले विभाग में मरीजों की संख्या 190 हो गई है।

डॉक्टरों का कहना है कि जिन मरीजों को कुछ झटके आ रहे हैं, उनकी ईईजी जांच भी कराई जा रही है। दिमाग की झिल्ली में संक्रमण की वजह से सूजन आने से दिक्कत बढ़ रही है। ये संक्रमण मरीजों के फेफड़ों में पहुंच रहा है और वायरल संक्रमण निमोनिया बन रहा है। मेडिकल कॉलेज बाल रोग विभागाध्यक्ष डॉ यशवंत राव बता रहे हैं कि अगर बच्चों को सही समय पर इलाज मिल जाता है तो वे जल्दी ठीक होने लगता है और कई मरीज ऐसे हैं, जिनकी हालत में तेजी से सुधार हो रहा है।

Cavity Problem: बच्चों के दांत में लग गए हों कीड़े तो न करें नजरंदाज, बरतें ये सावधानी

black onyx gemstone के उपचार संबंधी अद्भुत गुणों को क्या आप जानते हैं, यदि नहीं तो जरूर पढ़ें

Related News