img

whatsapp new feature . वॉट्सऐप में कई बार हम किसी ऐसे ग्रुप्स में जुड़ जाते हैं, जिनमें से कुछ लोगों का तो हम नाम भी नहीं जानते हैं और न ही पहचानते हैं। ऐसे में दूसरा यूजर हमारी मर्जी के बिना हमारा वॉट्सऐप का नंबर देख सकता है और अपने फोन में सेव भी कर सकता है। लेकिन अब वॉट्सऐप एक नए फीचर्स पर काम कर रहा है, जिसकी मदद से आपका नंबर कोई दूसरा यूजर्स ग्रुप में रहते हुए नहीं देख पायेगा ।

वॉट्सऐप (whatsapp new feature) का यह फीचर्स डेवलपमेंट स्टेज में है और जल्द ही इसे टेस्टिंग के बाद स्टेबल वर्जन के लिए जारी किया जाएगा। वॉट्सऐप के इस अपकमिंग फीचर्स की जानकारी वॉट्सऐप के अपकमिंग फीचर्स को ट्रैक करने वाली वेबसाइट वाबीटाइंफो ने शेयर की है।

ट्विटर पर दिया  जानकारी

यह जानकारी वाबीटाइंफोन ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट की है। ट्वीट में बताया गया है कि वॉट्सऐप एक नए फीचर्स (whatsapp new feature) पर काम कर रहा है, जिसका नाम हाइडिंग फोन नंबर है। इस फीचर्स को सेक्शन ग्रुप इंफोर्मेंशन में जाकर खोजा जा सकता है।

वॉट्सऐप वॉइस मैसेज पर भी चल रहा काम

लगातार अपडेट होने वाला प्लेटफॉर्म है वॉट्सऐप और इस पर लगातार नए फीचर्स दस्तक दे रहे हैं। ट्विटर पर वॉट्सऐप ने ऐलान किया है कि वह एक और नए फीचर्स को आज रोलआउट कर रहा है। (whatsapp new feature)

इस फीचर्स की मदद से यूजर्स वॉयस मैसेज को आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें स्टोरीज के स्लो और फास्ट सुनने के ऑप्शन भी मिलेगा, जरूरत पड़ने पर इसे रिकार्ड, पॉज किया जा सकेगा। (whatsapp new feature)

कमाल की ट्रिक- अपने आप डिलीट हो जाएंगी वॉट्सऐप चैट, सिर्फ इनेबल कर दें ये सेटिंग

खुशखबरी : वॉट्सऐप में आया ये नया फीचर, ये है इसे यूज करने का तरीका, बता दें कि…

जासूसी विवाद- वॉट्सऐप से नहीं, इजरायल से सवाल करे सरकार- ओवैसी

दुनियाभर में कुछ घंटों के लिए बंद हुआ था फेसबुक-वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम, मार्क जुकरबर्ग ने एक दिन में गंवाए इतने हज़ार…

--Advertisement--