Up kiran,Digital Desk : देहरादून में बुधवार की रात तब हड़कंप मच गया, जब परम विहार के एक मैदान में किसी संरक्षित पशु के अवशेष मिले। जैसे ही यह खबर फैली, बजरंग दल के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए और उन्होंने अवैध पशु कटान का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया।
देखते ही देखते माहौल इतना गरमा गया कि गुस्साए कार्यकर्ताओं ने सहारनपुर रोड पर जाम लगा दिया और वहीं धरने पर बैठ गए। जब पुलिस ने उन्हें हटाने की कोशिश की, तो कुछ कार्यकर्ता सड़क पर ही लेट गए, जिससे स्थिति और भी तनावपूर्ण हो गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए आसपास के थानों से अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाना पड़ा।
लाइसेंस नहीं दिखा पाए दुकानदार, तो और बढ़ा हंगामा
कार्यकर्ताओं का गुस्सा यहीं शांत नहीं हुआ। वे पास की मीट की दुकानों पर पहुंच गए और दुकानदारों से लाइसेंस दिखाने को कहा। जब ज्यादातर दुकानदार लाइसेंस नहीं दिखा पाए, तो लोगों का गुस्सा और भड़क गया। इसके बाद पुलिस ने एहतियातन इलाके की सभी मीट की दुकानें बंद करवा दीं।
पुलिस ने दिया जांच का आश्वासन, आज से चलेगा अभियान
घंटों तक चले इस हंगामे के बाद मौके पर पहुंचे सीओ सदर अंकित कंडारी ने किसी तरह कार्यकर्ताओं को शांत करवाया। उन्होंने आश्वासन दिया है कि आज (बृहस्पतिवार) से नगर निगम की टीम के साथ मिलकर इलाके की सभी मीट की दुकानों की जांच के लिए एक अभियान चलाया जाएगा।
सीओ ने साफ कहा है कि जिस भी दुकान का लाइसेंस नहीं मिलेगा या जांच में कोई गड़बड़ी पाई जाएगी, उसे तुरंत सील कर दिया जाएगा। फिलहाल, इलाके में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है और पुलिस स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
_797944222_100x75.jpg)
_1242414198_100x75.jpg)
_2016272731_100x75.jpg)
_945863438_100x75.jpg)
_1798285767_100x75.jpg)