ओमिक्रॉन बढ़ा तो अमेरिका में आया राजनीतिक तूफान, राष्ट्रपति और साइंटिस्टों पर बरसीं कमला हैरिस

img

यूएसए में कोविड का संक्रमण बढ़ने के साथ ही सियासी उठापटक मच गई है और प्रेसिडेंट व उपराष्ट्रपति आमने-सामने आ गए हैं। यूएसए की उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस ने ‘कोरोना से मुक्ति’ वाले बयान को लेकर प्रेसिडेंट जो बाइडेन पर तंज कसा है और कहा है कि अमेरिका को अभी तक कोविड से आजादी नहीं मिली है और देश के साइंटिस्टों को डेल्टा वेरिएंट के बारे में पता नहीं है। मैं पता नहीं लगा सका और न ही ओमाइक्रोन वैरिएंट के बारे में अलर्ट जारी कर सका।

kamla

कोरोना पर बाइडेन बनाम कमला

उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने बीते 17 दिसंबर को प्रेसिडेंट के 4 जुलाई को दिए गए उस बयान पर कटाक्ष किया है, जिसमें बाइडेन ने अमेरिका को कोविड से आजादी मिलने की बात कही थी और देश के साइंटिस्टों को प्रशासन की नाकामयाबी के लिए और ओमिक्रॉन और डेल्टा की समय रहते पहचान नहीं करने के लिए लिए अपराधी ठहराया है।

उपराष्ट्रपति ने देश के साइंटिस्टों के साथ साथ प्रेसिडेंट बाइडेन पर उस समय कटाक्ष किया है, जब अमेरिका में एक बार फिर से तेजी से संक्रमण का ग्राफ बढ़ रहा है और देश में फिर से कोविड लॉकडाउन लगने की स्थिति बन रही हैं। लॉस एंजिल्स टाइम्स को दिए गये इंटरव्यू में कमला हैरिस ने साफ साफ कहा कि, हम वायरस के विरूद्ध लड़ाई में विजयी नहीं हुए हैं।

 

Related News