
मुंबई। लाइफ ओके चैनल पर प्रसारित होने वाले सीरियल ‘देवों के देव महादेव’ में पार्वती का रोल निभाकर फेमस हुई सोनारिका भदौरिया साल 1992 में मुंबई में जन्मी थी। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टीवी सीरियल ‘तुम देना साथ’ से की थी। यह सीरियल साल 2011 में प्रसारित हुआ था, लेकिन वह चर्चा में तब आई जब उन्होंने सोशल मीडिया पर बिकिनी में फोटो शेयर की और लोग उन्हें ट्रोल करने लगे। उनकी उन तस्वीरों पर यूजर्स ने उन्हें भद्दे कमेन्ट करने शुरू कर दिए। हालांकि जवाब में सोनारिका भदौरिया सोशल मीडिया यूजर्स को जमकर लताड़ लगाई।
इसके बाद उन्होंने वह फोटो सोशल मीडिया से हटा ली, लेकिन उन्होंने कमेंट लिखा- नहीं जानती हम किस दुनिया में जी रहे हैं। वेस्टर्न कंट्रीज में लोग बॉडी शेमिंग के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं और हमारे देश में लड़की का बिकिनी पहनना क्राइम हो गया है। कुछ देर पहले मैंने बिकिनी में फोटो पोस्ट की और चंद मिनटों में डिलीट करना पड़ा।’
सोनारिका ने लिखा- ‘मुझे अपनी फोटो सोशल मीडिया पर से इसलिए हटानी क्योंकि उस फोटो को देखकर लोग मुझे कोसने लगे और मुझे शर्मसार करने से पीछे नहीं हट रहे हैं।’ उन्होंने लिखा ‘हालांकि मैं इसे इग्नोर कर सकती थी लेकिन मुझे लगता है कि मैं अभी इतनी
मैच्योर नहीं हुई हूं नेगेटिविटी झेल सकूं।’
आपको बता दें कि सोनारिका भदौरिया (Sonarika Bhadoria) सोशल मीडिया पर अक्सर एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपनी कई फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं। साथ ही वह टीवी की 20 पॉपुलर अभिनेत्रियों में शुमार हैं।
--Advertisement--