
उत्तर प्रदेश बोर्ड हाईस्कूल और इंटर के एग्जाम के रिजल्ट की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। बोर्ड जल्द ही परिणाम की डेट की घोषणा करने वाला है जिसकी सूचना यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद UPMSP के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल तथा आधिकारिक वेबसाइट upmsp.up.nic.in पर जारी की जाएगी।
राज्य के शिक्षामंत्री दिनेश शर्मा रिजल्ट डेट की घोषणा जल्द कर सकते हैं। हाईस्कूल और इंटर के तकरीबन 56 लाख छात्र का रिजल्ट जारी किया जाना है। इस वर्ष रिजल्ट के साथ मेरिट लिस्ट जारी नहीं की जाएगी। बोर्ड ने छात्र का रिजल्ट मार्किंग फॉर्मूले के आधार पर तैयार किया गया है जिसे खास समिति ने तैयार किया था।
मार्किंग फॉर्मूले के मुताबिक, हाईस्कूल का रिजल्ट 9वीं के नंबरों के आधार पर तथा 12वीं का रिजल्ट 10वीं, 11वीं और 12वीं के नंबरों के आधार पर तैयार किया गया है। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट रोल नंबर की सहायता से चेक कर पाएंगे जो आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है।
इस साल उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा के लिए 56,03,813 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से लगभग 29 लाख स्टूडेंट्स हाईस्कूल के हैं जबकि लगभग 27 लाख छात्र क्लास 12 के हैं।
--Advertisement--