नई दिल्ली ।। फिल्म एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला कभी ड्रेसिंग स्टाइल के वजह से तो कभी अपनी डांसिग स्टाइ़ल की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। एक बार फिर वो अपनी डांस स्टाइल की वजह से चर्चा में बनी हुई है. दरअसल, उर्वशी रौतेला का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

पढि़ए-जायरा वसीम के बाद इस मशहूर सिंगर ने इस्लाम के लिए छोड़ा अपना करियर, कहा- अब जिंदगीभर करेंगी ये काम
ये वीडियो उर्वशी रौतेला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में वो बेहतरीन डांस कर रही है। डांस करते करते उर्वशी रौते़ला अपनी टी-शर्ट उतार देती है। इस वीडियो में उर्वशी ने अपने सुपरहिट सॉन्ग ‘बिजली की तार’ पर डांस कर रही हैं।
https://www.instagram.com/p/B3MDCIdgIyz/?utm_source=ig_embed
_1289263382_100x75.png)
_632845240_100x75.png)
_42860767_100x75.png)
_410796548_100x75.png)
_213125823_100x75.png)