चीन की धमकी से डर गया था WHO, जानबूझकर नहीं दी कोरोना अलर्ट की खबर

img

बीजिंग॥ चाइना की तरफ से पूरे विश्व में जानबूझकर कोविड-19 फैलाया गया। इसको लेकर शुरू से ही बहस चल रही थी। अमेरिका ने इस बात पर सबसे पहले चीन पर हमला बोला था। अब ड्रैगन के विरूद्ध अमेरिकी ख़ुफ़िया एजेंसी CIA ने सबूत भी पेश किए हैं। एजेंसी का दावा है कि चीन ने डब्ल्यूएचओ को कोविड-19 की बात छुपाने को लेकर धमकी दी थी। इसी के चलते WHO ने विश्व को इस संकट के बारे में कोई अलर्ट नहीं जारी किया।

CHINA

CIA की रिपोर्ट के अनुसार, चीन ने डब्ल्यूएचओ को धमकी दी थी कि यदि उसने अलर्ट जारी किया तो वो उसे कोविड-19 संक्रमण की जांच में शामिल नहीं होने देगा। कहा जा रहा कि चीन कोरोना वायरस फैलने की स्थिति के लिए PPE, मास्क और अन्य मेडिकल सामनों की जमाखोरी करना चाहता था।

एक अंग्रेजी न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, जब तक WHO ने चेतावनी जारी नहीं की तब तक चीन ने दुनिया के तमाम देशों से PPE, मास्क, दस्ताने और अन्य आवश्यक सामान मंगाकर इकठ्ठा कर लिए।

पढ़िए-मोदी सरकार के इस फैसले पर मचा बवाल, कई प्रदेशों में शुरू हुआ विरोध

संक्रमण समाप्त होने के बावजूद भी चीन के पास 2 करोड़ मास्क मौजूद हैं जिन्हें वो अन्य देशों को ऊंचे दामों पर बेच रहा है। ‘UN-China: WHO Mindful But Not Beholden to China’ नामक सीआईए की रिपोर्ट के मुताबिक, WHO ने कोविड-19 की जांच में बने रहने के लिए कोविड19 से जुड़े खतरों को लेकर विश्व को अर्लट करने में जानबूझकर देरी की।

Related News