प्रियंका गांधी ने क्यों कहा – मालवीयजी के अंगने में शाखा का क्या काम है…

img

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी अक्सर अपने ट्वीट को लेकर चर्चा में रहती है. इसी कड़ी में एक बार फिर वो बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी में चल रहे विवाद में कूद पड़ी हैं. बता दें कि (बीएचयू) ने मिजार्पुर जिले में स्थित एक खेल के मैदान से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का झंडा हटाया, जिसे लेकर एक अधिकारी को अपना पद छोड़ने को मजबूर कर दिया गया. इस खबर पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए आरएसएस पर निशाना साधा.

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी की बहन प्रियंका गाँधी ने ट्वीट कर लिखा कि , मालवीय जी के अंगने में शाखा का क्या काम है? सारे कानून तोड़ना आरएसएस का काम है. बता दें कि प्रियंका गांधी ज्यादातर ट्विटर के जरिए विरोधियों पर निशाना साधते नजर आती हैं.

महाराष्ट्र : सरकार बनाने को लेकर बीजेपी का मंथन, कल पार्टी ने किया था ये दावा

दरअसल, मामला ये था कि मिजार्पुर में बीएचयू के राजीव गांधी साउथ कैंपस में डिप्टी चीफ प्रॉक्टर किरण दामले को आरएसएस का झंडा हटाने पर ‘धार्मिक विश्वासों का अपमान’ करने का आरोप लगाया था.

वहीं, इस घटना से कुछ दिन पूर्व बीएचयू उस वक्त बवाल का अखाड़ा बन गया, जब पुलिस ने 15 छात्रों को हिरासत में ले लिया. छात्रों के दो गुटों में पत्थरबाजी के बाद कैंपस में पहुंची पुलिस ने एक्शन लिया तो फिर से छात्रों का गुस्सा भड़क गया. देर रात तक यूनिवर्सिटी गेट पर छात्रों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

Related News