
हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के नारनौल में एक शहीद सैनिक की पत्नी पर हमले की चौंकाने वाली घटना सामने आई है। इल्जाम है कि इलाके में रहने वाले कुछ युवकों ने हमला किया। आरोपी दीवार फांदकर घर में घुसा, जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। महिला के बेटे की शिकायत के आधार पर रविवार को नांगल चौधरी थाने में 4 से 5 युवकों के विरुद्ध केस दर्ज किया गया।
पुलिस के अनुसार दोस्तपुर गांव निवासी कृष्ण कुमार ने बताया कि वह भारतीय सेना में कार्यरत है। उनके पिता खुशीराम यादव शहीद हो गये। शनिवार दोपहर करीब डेढ़ बजे उनकी मां प्रेमदेवी घर पर अकेली थीं। इसी दौरान उसका पड़ोसी रोहित जो मूल रूप से राजस्थान के नीमराणा के गांव नहरेडा खुर्द का रहने वाला है, अपने चार पांच साथियों के साथ अचानक लाठी-डंडे लेकर आ गया। वो घर की दीवार फांदकर अंदर घुस गया।
कृष्ण कुमार ने बताया कि घर में घुसने के बाद युवकों ने मेरी मां के साथ बदसलूकी की। उन्होंने उन पर लाठी-डंडों से बेरहमी से हमला किया। वे मेरी मां को घर से बाहर खींचकर आंगने में ले गए। वहां भी उन्होंने उनकी जमकर पिटाई की। इससे मेरी मां के पैरों में गंभीर चोटें आईं।
हरियाणा के महेंद्रगढ़ में घर में घुसकर शहीद की पत्नी पर हमला, चौक तक घसीटते हुए ले गए... @HaryanaPolice27 @cmohry @NayabSainiBJP @anilvijminister pic.twitter.com/bEeckjlB2v
— Rahul (@rahuljuly14) April 14, 2025
उन्होंने आगे कहा कि पड़ोस का युवक पहले भी कई बार जान से मारने की धमकी दे चुका है। इस संबंध में 7 अप्रैल को थाने में शिकायत भी दर्ज कराई गई थी। तब से वह हमें जान से मारने की कोशिश कर रहा है। इसीलिए मैंने घर में सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं, जिसमें पूरी घटना कैद हो गई है।