इंटरनेशनल डेस्क ।। England में एक पुलिस अधिकारी की वाइफ द्वारा सेक्स रैकेट चलाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस अधिकारी की वाइफ पिछले बहुत समय से सेक्स रैकेट से जुड़ी हुई है।
सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि इस बात की जानकारी उसके पति और परिजनों को भी है। यहां तक कि पुलिस अधिकारी पति ने अपने विभाग को भी इसकी लिखित जानकारी सौंपी है।
पढ़िए- महिला प्रिंसिपल छात्र को घर बुलाकर बनाती थी संबंध, नाम काटने की देती थी धमकी
एक English Website के अनुसार, 30 साल की निकोल जेन (प्रतीकात्मक नाम) पैसौं और मौज मस्ती के लिए सेक्स रैकेट करने लगी थी। निकोल ने कई पोर्न फिल्मों में भी काम किया है। इसके साथ ही उसने पोर्न मॉडलिंग भी की है।
रिपोर्टर ने जब सेक्स रैकेट से जुड़े लोगों का पर्दाफाश करने के लिए निकोल से संपर्क किया तो निकोल ने उसे एक अनजान जगह पर बुलाया। निकोल ने रिपोर्टर को Sex Service की कीमतें बताईं, जिसमें छूने से लेकर शारीरिक संबंध बनाने तक के लिए अलग-अलग कीमतें तय की गई थीं। फिलहाल पुलिस ने दरिंदी महिला को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है।
फोटो- प्रतीकात्मक
--Advertisement--