एक ओऱ जहां देशभर में पर्व मनाया जा रहा था तो वहीं दूसरी तरफ जनपद बस्ती में एक बेटी के साथ उसके ही साथी अधिकारी के द्वारा उसके साथ दरिंदगी की सारी हदें पार की जा रही थी।
सदर तहसील में तैनात महिला नायब तहसीलदार ने पुलिस को लिखित में शिकायत दी है कि दिवाली की रात उसके साथ उनके ही समकक्ष अधिकारी व सदर तहसील में तैनात नायब तहसीलदार ने घर में घुसकर जबरन उनकी इज्जत लूटने के लिए सारी हदें पार कर दी और दीपावली का त्योहार जो कि खुशी और प्रकाश के पर्व के रूप में मनाया जाता है। असल में यही रात महिला अधिकारी के जीवन की खौफनाक रात बन गई।
जानकारी के अनुसार, जिले की तहसील में कार्यरत महिला नायब तहसीलदार ने अपने ही साथी नायब तहसीलदार घनश्याम शुक्ला पर उसकी इज्जत लूटने का इल्जाम लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है कि दीपावली के दिन उनके सरकारी आवास के बगल में रहने वाले नायब तहसीलदार घनश्याम शुक्ला ने आधी रात उनका गेट खटखटाया और जब महिला अधिकारी ने दरवाजा नहीं खोला तो वो दरवाजा तोड़ते हुए महिला अफसर के कमरे में जबरन घुस गए और उसकी इज्जत लूटने का हर मुमकिन प्रयास किया।
महिला अफसर ने ऐसे बचाई अपनी इज्जत
हैवानित की हद पार करते हुए उसने पीड़िता का गला तक दबा दिया और जब दरिंदा अफसर ये समझ गया कि उसकी मौत हो गई है, तब जाकर उसे छोड़ा। जब आरोपी वहां से चला गया तो पीड़िता अपने बेड की चादर की आड़ में छिप गई। मगर इस आहट को आरोपी ने सुन लिया। तब, एक बार फिर उस महिला अफसर पर झपट पड़ा। मगर इस बार महिला ने हार नहीं मानी और आरोपी को धक्का देकर वहां से बाहर निकाल दिया और उसे एक कमरे में बाहर से बंद कर दिया। फिलाहल मामले की जांच जारी है।
--Advertisement--