लोकसभा इलेक्शन के पांचवें चरण से पहले भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने कहा है कि भाजपा अपने दम पर इस इलेक्शन में 340 से 355 सीटों पर जीत हासिल करेगी।
उनकी ये भविष्यवाणी प्रधानमंत्री के उस दावे से अलग है, जिसमें पार्टी की तरफ से 370 जीतने का दावा किया गया था। तावड़े के अनुमानित आंकड़े में भारतीय जनता पार्टी को निर्धारित लक्ष्य से 15-30 सीटें कम मिल रही हैं। हालांकि भाजपा के दिग्गज नेता अभी एनडीए के 400 पार वाले नारे पर कायम हैं।
पार्टी नेता ने बताया है कि एनडीए के सहयोगी पार्टियों को लगभग 70 सीटें मिलेंगी। अब चार जून को ही पता चलेगा कि विनोद तावड़े के दावे में कितना दम है? बीते लोकसभा इलेक्शन में भारतीय जनता पार्टी को पूरे देश में 303 सीटें मिली थीं।
आपको बता दें कि विनोद तावड़े खुद 2024 के लोकसभा इलेक्शन में प्रत्याशी नहीं हैं, मगर वो दिल्ली में पार्टी के लिए रणनीति बना रहे हैं। चुनावी माहौल में दूसरी पार्टियों से आए नेताओं को पार्टी में शामिल कराने का काम वही देख रहे हैं।
--Advertisement--