मथुरा। कोतवाली वृंदावन क्षेत्र अंतर्गत यमुना एक्सप्रेस वे जाने वाले मार्ग स्थित कैलाश नगर आवासीय कॉलोनी के तिराहा पर सोमवार दोपहर एक महिला ने सिपाही की मजामत कर डाली।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार महिला कैलाश नगर आवासीय कॉलोनी की रहने वाली थी। वह टैम्पो से कुछ सामान लेकर घर जा रही थी। कैलाश नगर कॉलोनी के गेट पर लगे बैरियर पर एक सिपाही ने उसे रोक लिया। महिला ने अपना कैलाश नगर कॉलोनी का आधार कार्ड दिखाया, लेकिन सिपाही ने उसे प्रवेश करने से इंकार कर दिया। इसी बात पर दोनों के बीच नोंकझोंक हो गई।
मामला इतना बढ़ गया कि सिपाही ने महिला के साथ अभद्रता करते हुए लात मार दी। फिर क्या महिला का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उसने चप्पल उतारकर सिपाही की मजामत कर डाली। यह पूरा नजारा किसी ने मोबाइल में कैद हो गया और फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस बैरियर पर तैनात पुलिसकर्मियों के बारे में शिकायत है कि यह सुविधा शुल्क लेकर बड़े वाहनों को कॉलोनी में प्रवेश करा देते हैं, इस बात से कॉलोनी के लोग भी परेशान हैं।
वहीं महिला का आरोप है कि पुलिसकर्मी ने उसके साथ अभद्रता और अश्लीलता की तथा ऑटो घर ले जाने के एवज में पांच सौ रुपये की मांग की। जिसे न देने पर उसने उसके और उसके पति के साथ मारपीट की। वृंदावन कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो संज्ञान में आया है जांच की जा रही है।
--Advertisement--