जालंधर के गुराया क्षेत्र के करीब एक खौफनाक दुर्घटना हो गई। मिनी बस ड्राइवर की लापरवाही से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान बलवीर कौर के रूप में हुई है। ठोकर लगने से बुजुर्ग महिला मिनी बस से नीचे गिर गई। दुर्घटना के बाद ड्राइवर लगभग दोस किमी तक बस चलाता रहा। दो किलोमीटर बाद बस में मौजूद लोगों ने किसी तरह बस को रोका। रात में उपचार के दौरान महिला की जान चली गई।
मिली खबर के मुताबिक, बुजुर्ग महिला बलबीर कौर गुराया के गांव काहना ढेसियां स्थित सरकारी अस्पताल से दवा लेने आई थी। दवा लेने के बाद वो मिनी बस से अपने गांव लौट रही थी। इसी दौरान बस ड्राइवर ने बस को तेज गति और लापरवाही से चलाया। गांव के पास जब ड्राइवर ने बस को अचानक मोड़ा तो बलवीर कौर बस के दरवाजे से बाहर गिर गई। जिसमें वो बुरी तरह जख्मी हो गईं। यात्रियों ने बस चालक को बताया मगर उसने बस नहीं रोकी। लगभग दो किलोमीटर दूर जाने के बाद यात्रियों ने बस रोकी।
जानकारी के अनुसार, ऑटो ड्राइवर ने जख्मी बुजुर्ग को आनन फानन हॉस्पिटल पहुंचाया। सबसे पहले डॉक्टरों ने वृद्धा को प्राथमिक उपचार दिया, जिसके बाद वृद्धा को फौरन जालंधर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया, जहां उसकी स्थिति गंभीर हो गई, जहां रात के वक्त वृद्धा की मौत हो गई। परिजनों ने मामले में बस चालक के विरूद्ध एक्शन लेने की मांग है।
--Advertisement--