नई दिल्ली ।। आज हम आपको ऐसी महिला के बारे में बताने जा रहे है जिसने 100 से
अधिक मर्दों के साथ संबंध बनाए है। महिला की संबंध वजह को जानकर आप भी अचम्भे में
पड़ जाऐंगे।
www.upkiran.org
दरअसल, ब्रिटेन की एक Financial Consultant नाखुश शादीशुदा मर्दों का सहारा बनी
हुई हैं। 47 वर्षीय ग्वीनिथ ली ने 100 से अधिक शादीशुदा मर्दों के साथ संबंध रखे। वह
खुद को नाखुश Husband के लिए सबसे सटीक इलाज मानती हैं। वो ऐसे शादीशुदा
व्यक्तियों की तलाश डेटिंग साइट के जरिए करती हैं।
पढ़िए- VIDEO: अपनी फरियाद लेकर मिलने गयी लड़की से जिलाधिकारी ने कर ली शादी
पश्चिम लंदन के चेल्सिया की पूर्व मॉडल ग्वीनिथ ली का कहना है कि उनके आधे से ज्यादा
शादीशुदा पार्टनर्स की वाइफ उनके Relationships से वाकिफ हैं। वो इस बात से खुश हैं
कि उनके पति खुश हैं।
ली का कहना है कि बहुत-सी शादियां सिर्फ इसलिए टूट जाती हैं, क्योंकि इन पुरुषों को
सपोर्ट करने वाला और समय देने वाले मेरे जैसा पार्टनर नहीं मिलता।
पढ़िए- VIRGINITY TEST: शादी के बाद सास ने दिया सफ़ेद तौलिया और कहा कि…
उन्होंने यह भी बताया है कि शादीशुदा पुरुषों का मकसद अपनी शादी खत्म करना नहीं होता
बल्कि वह अपनी शादी बरकरार रखते हुए मेंटल एंव फिजिकल सपोर्ट चाहते हैं, जो उन्हें
मुझसे मिलता है। उन्हें अपने इन Relationships को लेकर कोई पछतावा नहीं है। बल्कि
उन्होंने दावा किया है कि वो हसबैंड वाइफ को साथ रहने में सहायता कर रही हैं।