img

लव पार्टनर की बात हो या फिर वैवाहिक जीवन की सेक्स दोनो में ही जरूरी होता है यह एक ऐसा पल है जिसे हर कोई कपल्स जीना चाहता है। आम तौर पर यही जाना जाता है कि एक लड़का और लड़की के लिए सेक्स से बढ़कर और कुछ नहीं हैं और यह जरूरी भी है लेकिन यह कहना गलत है कि महिलाओं के लिए सेक्स ही सब कुछ होता है। दरअसल यह बात सामने आई है कि महिलाओं को सेक्स से भी बढ़कर और भी कुछ है जिसकी खातिर वह सेक्स को भी भूल जाती हैं।

सीक्रेट

जी हां यह बात एक शोध के दौरान साबित हुई जिसमें यह बताया गया कि महिलाओं को अगर चाॅकलेट दी जाए तो वह सेक्स को भी भूल जाती है और ऐसा लगभग 70 प्रतिशत महिलाओं को देखा गया है। तो इससे ही पता चलता है कि महिलाओं को समझना वाकई में काफी मुश्किल है। लेकिन अगर महिला जब किसी पुरुष के साथ होती हैं, तब यह बहुत कम खाने की एक्‍टिंग करती हैं। पर असलियत तो यह है कि इन्हे यह सब चीज काफी पसन्द होती हैं।

इसके अलावा जो गर्भवती महिलाएं होती हैं अगर वह खर्राटे लें तो उनके बच्चे बाकी सारे बच्चों की तुलना मे छोटे होते हैं। महिलाओं का एक खास सीक्रेट यह भी है कि महिलाओं को गंदी बातें करना उतना ही अच्छा लगता है जितना की लड़को कों।

--Advertisement--