पाकिस्तान क्रिकेटर अफरीदी के इस काम ने हिंदुस्तानियों के जीते दिल, मंदिर जाकर जरूरतमंदों को बांटा राशन

img

नई दिल्ली॥ पाकिस्तान क्रिकेट टीम पूर्व क्रिकेटर अफरीदी इस वक्त कोविड-19 संकट की वजह से बेहद खराब स्थिति से गुजर रहे लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं। वर्तमान में वो जरूरतमंदों के लिए राशन बांट रहे हैं, वो हिंदू मंदिर में भी जाकर जरूरतमंदों को राशन बांट रहे हैं। इसकी सूचना उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया पेज के जरिए दी है।

afridi

अपने राहत कार्य की तस्वीरें शेयर करते हुए शाहिद अफरीदी ने लिखा कि हम इसमें एक साथ हैं और हम एक साथ रहेंगे। एकता ही हमारी ताकत है। राशनों को वितरित करने के लिए @JK555squash अध्यक्ष @SAFoundationN के साथ श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर का दौरा किया। शाहिद अफरीदी ने अपनी वेबसाइट का लिंक भी शेयर किया जहां लोग ग्लोबल संकट के दौरान जरूरतमंद लोगों की सहायता करने के लिए दान कर सकते हैं।

पढ़िए-कोरोना वायरस वैक्सीन पर अमेरिकी रोग विशेषज्ञ ने बड़ी चेतावनी, कहा- अभी…

पाकिस्तान क्रिकेट टीम पूर्व क्रिकेटर के इस नेक काम की सोशल मीडिया यूजर्स जमकर प्रशंसा कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि कुछ लोग दिलो पर राज करने के लिए ही पैदा हुए है, उनमें से एक शख्स है पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद आफ़रीदी।

Related News