योगी सरकार ने कर दिया बड़ा ऐलान, अब इन लोगों को देगी 1-1 हजार रुपए महीना

img

सिद्धार्थनगर॥ योगी सरकार कोरोना आपदा के चलते उत्पन्न परिस्थितियों में गरीब और जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के लिए समाज के गरीब और कमजोर वर्ग के लोगों को उनके जीविकोपार्जन के लिए एक हजार रुपये का भरण पोषण भत्ता प्रदान करेगी। इससे एक करोड़ लोगों को लाभ मिलेगा।

ये जानकारी क्षेत्रीय विधायक व प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ. सतीश चंद्र दिवेदी ने जनपद के इटवा कस्बे के निरीक्षण भवन पर प्रेसवार्ता के दौरान दी है। कहा कि कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थितियों में गरीब और जरूरत मंद लोगों को राहत प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार ने कई जनकल्याणकारी योजना संचालित किया है।

इन लोगों मिलेगा रुपया

इसके तहत अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी श्रेणी के राशनकार्ड धारकों को तीन माह तक प्रति यूनिट तीन किलो गेहूं, दो किलो चावल मुफ्त दिया जा रहा है। इस योजना का लाभ प्रदेश की पंद्रह करोड़ जनता को मिलेगा। इसके साथ ही शहरी क्षेत्रों में दैनिक रूप से कार्य करके जीविकोपार्जन करने वाले ठेला, खोमचा, रेहड़ी दुकानदारों, दिहाड़ी मजदूरों, रिक्शा, ई-रिक्शा चालक, पल्लेदार, नाविक, नाई, धोबी, मोची, हलवाई आदि कामगारों को एक हजार रुपये प्रतिमाह का भरण पोषण भत्ता दिया जाएगा।

सभी शिक्षण संस्थाओं में 20 मई से ऑनलाइन क्लास संचालन करने का निर्देश दिया गया है। दुर्घटना में किसी श्रमिक की मौत व विकलांगता होने पर दो लाख रुपये सुरक्षा बीमा व पांच लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा कवर करने की व्यवस्था की गई है। कोविड कि जांच निशुल्क करने के साथ ही निशुल्क इसका वैक्सीन भी लगवाया जा रहा है। 18 से 44 वर्ष के लोगों का भी टीकाकरण शुरू हो चुका है। प्रदेश सरकार समाज के गरीब और कमजोर वर्गों को हर सम्भव राहत और मदद उपलब्ध कराने के लिए कृतसंकल्पित है।

Related News