योगी ने निकाय चुनाव के दौरान कहा, विकास के लिए आये धन की पाई-पाई…

img

बस्ती/लखनऊ ।। यूपी के नगरीय निकाय चुनाव में Bharatiya Janata Party का परचम लहराने को सीएम आदित्यनाथ ने पूरी तरह से कमर कस ली है। पिछले कई दिनों से निरंतर जनसभा कर रहे सूबे के सीएम योगी ने आज बस्ती में जनसभा की है।

www.upkiran.org

यूपी के जिले बस्ती के राजकीय इंटर कालेज के मैदान में सीएम योगी ने कहा है कि यूपी के विकास करने के लिए जो धन मिला है, उसका एक-एक पाई जनता के कामों में लगेगा। विकास के कार्यों में लगने को आए हुए धन की अब बंदरबाट नहीं होने दिया जाएगा।

पढ़िए- नगर निकाय चुनाव में प्रचार के लिए निकले CM योगी, इन जिलों में होगा दौरा

आम जनता भी विकास में खर्च धन का हिसाब ले सकती है। इसके लिए संवेदनशील इकाई का गठन आवश्यक है। यूपी में जनता की सुविधाओं के लिए जो धन मिलेगा उसका सदुपयोग होना चाहिए। लोग शहर में जब आते हैं तो उन्हें सड़क, बिजली, पानी की सुविधा नहीं मिल पाती है। सड़ी-गली इस व्यवस्था को पूरी तरह से बदलना है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने राजकीय इंटर कालेज के खचाखच भरे मैदान में कहा कि बस्ती मेरे लिए अपरिचित जनपद नहीं है। मैं समय-समय पर आपके सामने आता रहा हूं। मैने जब यहां पहली समीक्षा बैठक की थी, तो उसी वक्त मुंडेरवा चीनी मिल के लिए 360 करोड़ दिया था।

पढ़िए- 1600 गावों को विकास की मुख्य धारा में लाया जायेगा, 6 जिले खुले में शौच से मुक्त-CM योगी

अगले महीने ही उसका शिलान्यास किया जाएगा। हम मिलों के माध्यम से बेरोजगारों को नौकरी देंगे। किसानों को उपज का अच्छा दाम देंगे और किसानों की आय दोगुना होनी चाहिए। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बस्ती जिले के पश्चात अब अपने गढ़ गोरखपुर जाएंगे।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

ÓñÂÓñ¥Óñ« 5 Óñ¼Óñ£ÓÑç Óñ╣ÓÑïÓñùÓÑÇ CM Óñ»ÓÑïÓñùÓÑÇ ÓñòÓÑÇ ÓñòÓÑêÓñ¼Óñ┐Óñ¿ÓÑçÓñƒ-Óñ«ÓÑÇÓñƒÓñ┐ÓñéÓñù, ÓñòÓñê ÓñàÓñ╣Óñ« Óñ½ÓÑêÓñ©Óñ▓ÓÑïÓñé Óñ¬Óñ░ Óñ▓ÓñùÓÑçÓñùÓÑÇ Óñ«ÓÑüÓñ╣Óñ░

Related News