img

Up Kiran, Digital Desk: रिश्तों में शक की दरार कब खाई बन जाए, यह कोई नहीं जानता। हरिद्वार जिले के सिडकुल थाना क्षेत्र के रावली महदूद गांव में शुक्रवार देर रात ऐसी ही एक वारदात हुई जिसने पूरे इलाके को दहला दिया। यहां धर्मेंद्र नामक एक युवक ने अपने दोस्त ललित की बेरहमी से हत्या कर दी। कारण उसे शक था कि ललित का उसकी पत्नी से अवैध संबंध है। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि आरोपी ने वारदात के बाद साफ कहा “मुझे अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है।”

तीन साल से साथ रह रहे थे दोनों

पुलिस की जांच में सामने आया कि बिजनौर जिले के स्योहारा थाना क्षेत्र के नौगांव निवासी 42 वर्षीय धर्मेंद्र और ललित लंबे समय से दोस्त थे। दोनों सिडकुल की एक फैक्ट्री में काम करते थे और करीब तीन साल से साथ रह रहे थे। बीस दिन पहले ही उन्होंने चौहान मार्केट का किराए का कमरा छोड़कर रावली महदूद गांव में सुखबीर सिंह का मकान लिया था।

पत्नी को लेकर गहराया शक

दरअसल, धर्मेंद्र को लंबे समय से शक था कि ललित का उसकी पत्नी से संबंध है। हालात तब और बिगड़े जब कुछ दिन पहले धर्मेंद्र की पत्नी मायके गई और ललित भी उसके साथ चला गया। इसी बात ने दोस्ती की नींव हिला दी और धर्मेंद्र का शक गुस्से में बदल गया।

हथौड़े से वार और फिर गला दबाकर हत्या

वारदात वाली रात दोनों एक ही कमरे में सो रहे थे। देर रात करीब ढाई बजे धर्मेंद्र अचानक उठा और सिर पर कई बार हथौड़ा चलाकर ललित को लहूलुहान कर दिया। इसके बाद दुपट्टे से गला दबाकर उसने उसकी जान ले ली। हत्या के बाद वह कमरे से भागा नहीं, बल्कि वहीं रहा। मालिक सुखबीर सिंह ने पुलिस को सूचना दी तो पूरी घटना का खुलासा हुआ।

अरेस्ट आरोपी धर्मेंद्र ने पुलिस पूछताछ में साफ कहा कि उसे अपने किए पर किसी तरह का पछतावा नहीं है। उसने दावा किया कि उसे पूरा यकीन था कि उसका दोस्त उसकी पत्नी के साथ संबंध रखता है और इसी वजह से उसने यह कदम उठाया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथौड़ा और कपड़े बरामद कर उसे जेल भेज दिया है।

--Advertisement--