img

Rape News: बिहार के लखीसराय जिले के कवैया थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना ने सबको झकझोर कर रख दिया है। सहरसा से अपनी नानी के घर से निकली एक युवती के साथ गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। ट्रेन में शुरू हुई एक कथित प्रेम कहानी रात होते-होते हैवानियत में बदल गई, जब युवती को उसके तथाकथित प्रेमी और उसके चार दोस्तों ने अपनी हवस का शिकार बना डाला। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है।

ट्रेन से झोपड़ी तक का सफर

युवती बेगूसराय की रहने वाली है और सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर में अपनी नानी के घर रहकर पढ़ाई करती थी। बुधवार सुबह घर में किसी बात पर हुए विवाद के बाद वह बिना किसी को बताए स्टेशन की ओर चल पड़ी। एक ट्रेन में सवार हुई, जहां उसकी मुलाकात सामने बैठे एक युवक से हुई। बातचीत के दौरान दोनों के बीच नजदीकी बढ़ी और युवती को लगा कि उसे कोई ऐसा शख्स मिल गया है, जो उसकी परेशानी समझेगा। युवक ने उसे अपने साथ चलने का भरोसा दिलाया और लखीसराय ले आया।

युवती ने पुलिस को बताया कि दिनभर वह उसे लखीसराय में घुमाता रहा। कोर्ट एरिया के आसपास बाइक और पैदल घूमने के बाद उसने अपने तीन-चार दोस्तों से उसकी मुलाकात कराई। होटल में साथ खाना खाया। मगर जैसे ही रात गहरी हुई, उसका असली चेहरा सामने आया। देर रात वो उसे मंडलकारा के पीछे एक सुनसान झोपड़ी में ले गया। वहां उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर बारी-बारी से युवती के साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद दरिंदे उसे बाइपास रोड पर छोड़कर फरार हो गए।