चौथी बार पीएम पद की रेस में शामिल पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भारत के लिए एक बड़ी बात बोली है। नवाज शरीफ ने एक बार फिर हिंदुस्तान की तारीफ करते हुए कहा है कि आसपास के देश चंद्रमा पर पहुंच गए, मगर पाकिस्तान अभी भी धरती से उठ नहीं पाया है।
पाकिस्तान की बुरी दशा की ओर इशारा करते हुए पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान अपने पतन के लिए खुद जिम्मेदार है और यह ऐसे ही नहीं चल सकता। हम अपने पतन के लिए खुद कसूरवार हैं। अन्यथा यह देश एक अलग स्थान पर पहुंच गया होता। चौथी बार प्रधानमंत्री पद की रेस में शामिल नवाज शरीफ ने बीते कल को अपने संबोधन में कहा कि उन्हें तीन बार 1993, 1999 और दो हज़ार 17 में सत्ता से बेदखल किया गया।
इसके साथ ही नवाज ने कहा कि पाकिस्तान में मौजूदा संकट के लिए अब किसे जिम्मेदार ठहराया जाए। हमने अपने पैर पर खुद ही कुल्हाड़ी मार ली। नवाज शरीफ का मानना है कि 2014 में उनकी सरकार के दौरान महंगाई कम थी और इस्लामाबाद में एक रोटी दो पाकिस्तानी रुपए में मिलती थी, जो अब 30 पाकिस्तानी रुपए तक पहुंच चुकी है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान विकसित होना चाहता है तो महिलाओं के विकास को अहमियत दें। हर देश जो विकसित हुआ है उसने विकास में महिलाओं को अहमियत दी है।
_1538517291_100x75.png)
_1940669557_100x75.png)
_759249071_100x75.png)
_933664113_100x75.png)
_391431329_100x75.png)