आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 (ZIM vs NED in ICC T20 World Cup 2022) में जिम्बाब्वे के खिलाफ मैदान में उत्तरी नीदरलैंड की टीम के क्रिकेटर बस डि लीडे चोट के बावजूद खेल रहे हैं। दरअसल, पिछले मैच में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस राउफ की गेंद पर बैटिंग करने के दौरान डि लीडे की आंख के नीचे चोट लग गई थी और उनकी दायीं आंख के नीचे टाँके भी लगाए गए हैं लेकिन वह अपनी चोट भूलकर जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलने के लिए पिच पर उतरे हैं।
इतना ही लीडे ने गेंदबाजी में कमाल का प्रदर्शन भी किया। बेहतरीन बॉलिंग करते हुए बस डि लीडे ने अपने कोटे के चार ओवरों में महज 14 रन खर्चे और दो विकेट भी झटके। इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ हुए मुकाबले के दौरान लीडे को राउफ की बाउंसर गेंद लगने से चोट लग गई थी और उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा था। (ZIM vs NED in ICC T20 World Cup 2022)
हालांकि मैच के बाद हारिस राउफ ने लीडे को गले लगाते हुए माफ़ी मांगी थी और कहा था कि वह मजबूत वापसी करेंगे और ऐसा ही कुछ इस मैच में देखने को भी मिला। अब जिम्बाम्बे और नीदरलैंड के मैच की बात करें, तो जिम्बाब्वे के लिए यह मैच कुछ खास नहीं रहा। पाकिस्तान को शिकस्त देते वाली जिम्बाब्वे की टीम इस मैच में महज 117 रन ही बना सकी। बता दें कि जिम्बाब्वे की टीम नीदरलैंड के खिलाफ पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई। (ZIM vs NED in ICC T20 World Cup 2022)
ED Summoned Hemant Soren: पूछताछ के लिए CM को किया गया तलब, जानें क्या है पूरा मामला
5 Killed In Horrific Road Accident: डंपर से टकरा कर उड़े बोलेरो के परखच्चे, 5 की मौत, 3 जख्मी
--Advertisement--