www.upkiran.org
नई दिल्ली।। गुजरात विधान सभ के चुनावों में जब से राहुल गाँधी ने कांग्रेस की कमान संभाली है तब से लगातार उनकी लोकप्रियता में इजाफा हो रहा है। राहुल गाँधी जहाँ भी जाते हैं लोगों में उनसे मिलने की होड़ लग जाती है। इस पूरे गुजरात दौरे के दौरान राहुल के साथ जो चीज सबसे ज्यादा नोटिस की जा रही है वह है उनका बैग, जिसे राहुल गाँधी हर वक्त लिए रहते हैं।
आमतौर पर SPG सुरक्षा वाले नेताओं को स्वयं अपना सामान उठाते नहीं देखा जाता, ऐसे में राहुल का यह बैग-पैक SOCIAL-MEDIA पर चर्चा का विषय बना हुआ है। कांग्रेस की चर्चित नवसर्जन यात्रा के तीसरे-चरण के लिए राहुल जब एयरपोर्ट पहुंचे तो उन्होंने अपने कंधे पर यह बैग टांग रखा था। इसके बाद वह जहां भी जाते बैग उनके साथ ही दिखता।
इस बैग को लेकर सोशल-मीडिया पर कुछ लोग उनकी सादगी की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग इसे ड्रामा भी बता रहे हैं। हालांकि कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं जिनमें यह जानने की उत्सुकता है कि उस बैग में आखिर है क्या। सूत्रों की मानें तो राहुल अपने बैग में रोजमर्रा इस्तेमाल होने वाली कुछ चीजें और कुछ कपड़े हैं जिसमें मोबाइल-चार्जर जैसा जरूरी सामान भी शामिल है।
राहुल की बैग-पॉलिटिक्स को दुनिया के उन बड़े नेताओं से भी जोड़कर देखा जा रहा है, जो जनता के बीच सहजता से बर्ताव करते हैं। ओबामा भी जब राष्ट्रपति थे, तो आये-दिन उनकी किसी मॉल में की गयी शॉपिंग की तस्वीरें वायरल होती रहती थीं, वहीं बीते दिनों ब्रिटेन के PM डेविड कैमरन की लंदन मेट्रो में सफर करने की भी फोटो सोशल-मीडिया पर खूब वायरल हुई थी।
भाजपा राहुल गांधी को लगातार राज-परिवार का बताकर उन पर निशाना साधती रहती है। लेकिन जिस तरह राहुल गांधी आम आदमी की तरह जनता के बीच जा रहे हैं और खुद को उनसे जुड़ा हुआ दिखाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।उससे भाजपा के रणनीतिकार भी खुद को असहज महसूस कर रहे हैं।
--Advertisement--