नए कप्तान श्रेयस अय्यर की नाबाद 93 रनों की पारी के दम पर दिल्ली डेयरडेविल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स पर 55 रनों से जीत दर्ज कर आईपीएल के 11वें सीजन में अपना अस्तित्व बचाए रखा है. खराब फॉर्म में चल रहे गौतम गंभीर की जगह कप्तानी संभालने वाले अय्यर ने सिर्फ 40 गेंद में नाबाद 93 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और 10 छक्के शामिल थे.
23 साल के अय्यर आईपीएल में कप्तान के तौर पर पदार्पण करते हुए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने एरॉन फिंच के रिकॉर्ड को तोड़ा, जिन्होंने 2013 में पुणे वॉरियर्स की कप्तानी करते हुए अपने पहले मैच में 64 रन बनाए थे.
93 रन श्रेयस अय्यर (दिल्ली डेयरडेविल्स) विरुद्ध कोलकाता नाइट राइडर्स, 2018
64 रन एरॉन फिंच (पुणे वॉरियर्स ) विरुद्ध किंग्स इलेवन पंजाब, 2013
55 रन मुरली विजय (किंग्स इलेवन पंजाब) विरुद्ध गुजरात लॉयंस, 2016
54 रन एडम गिलक्रिस्ट (डेक्कन चार्जर्स) विरुद्ध चेन्नई सुपर किंग्स, 2008
-श्रेयस अय्यर ने कप्तानी पारी में 10 छक्के लगाए. इसके साथ ही कप्तान के तौर पर आईपीएल की पारी में 10 छक्के लगाने वाले वे पहले बल्लेबाज बन गए हैं. इतना ही नहीं, वह दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से एक पारी में 10 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं.
आईपीएल: दिल्ली की ओर से एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले
1. श्रेयस अय्यर विरुद्ध केकेआर- 10 छक्के (2018)
2. केविन पीटरसन विरुद्ध डेक्कन चार्जर्स- 9 छक्के (2012)
– ऋषभ पंत विरुद्ध गुजरात लॉयन्स- 9 छक्के (2017)
दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी के लिए भेजे जाने पर श्रेयस अय्यर की पारी की बदौलत 4 विकेट पर 219 रन बनाए, जो आईपीएल के मौजूदा सत्र (IPL-11) का सर्वोच्च स्कोर है. दिल्ली का भी यह आईपीएल में दूसरा सर्वोच्च स्कोर है. 2011 में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ उसने चार विकेट पर 231 रन बनाए थे.
_376080762_100x75.png)
_647011585_100x75.png)
_1055248401_100x75.png)
_1294372791_100x75.png)
_730668516_100x75.png)