एयर इंडिया ने घरेलू उड़ानों के दौरान 100 रुपये बढ़ा दिया शुल्क

img

सरकारी विमान कंपनी एयर इंडिया ने घरेलू उड़ानों के दौरान अलावा सामान पर लगने वाला शुल्क 100 रुपये बढ़ा दिया है. अब यात्रियों को 400 रुपये की स्थान 500 रुपये प्रति किलोग्राम चुकाने होंगे. नयी दरें आज यानी 11 जून से लागू होंगी. संशोधित शुल्क एयर इंडिया की क्षेत्रीय एयरलाइन एलायंस एयर को छोड़कर सभी उड़ानों पर लागू होगा.

Image result for एयर इंडिया वसूलेगा

एयर इंडिया ने जारी किए गए परिपत्र में बोला था कि संशोधित शुल्क उसकी क्षेत्रीय इकाई एलायंस एयर को छोड़ उसके द्वारा परिचालित सभी उड़ानों पर लागू होगा. कंपनी ने बोला था, ‘11 जून  इसके बाद की सभी उड़ानों के लिए अलावा सामान पर शुल्क को मौजूदा 400 रुपए प्रति किलोग्राम से बढ़ाकर 500 रुपए प्रति किलोग्राम करने का फैसला लिया गया है.

6 जून को जारी सर्कुलर के अनुसार, इस शुल्क पर इकोनॉमी श्रेणी के लिए 5 फीसदी  अन्य श्रेणियों के लिए 12 फीसदी GST भी देना होगा. हालांकि अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, त्रिपुरा, असम, मणिपुर, मेघालय, नगालैंड, सिक्किम के अतिरिक्त पश्चिम बंगाल के बागडोगरा एयरपोर्ट से संचालित होने वाली उड़ानों के यात्रियों को GST नहीं चुकाना होगा.

Related News