चुनाव के दौरान आयी बुरी खबर, अब क्या करेगी मोदी सरकार

img

नई दिल्ली।। देश में पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में यकायक बढ़ोत्तरी हो सकती है। बता दें कि ईरान पर प्रतिबन्ध के बाद तेल संकट भारत के गले की फांस बन सकता है। अमेरिका ने ईरान से कच्चा तेल खरीदने की जो छूट भारत को दी थी उसे 1 मई से हटाने का एलान कर दिया है। गौरतलब है कि भारत अपनी ज़रूरत का करीब 12% कच्चा तेल ईरान से आयात करता है।

ऐसे में ईरान से आयात पर रोक के बाद अब भारत को नये देशों से तेल के आयात को लेकर करार करना होगा जो महंगा सौदा साबित हो सकता है। पहले से ही ईरान से तेल का आयात घटा चुके भारत की मुश्किलें अमेरिकी पाबंदी से मिली छूट के ख़त्म होने के साथ बढ़ने वाली है। अमेरिकी प्रतिबंध से पहले ईरान से भारत करीब 25 मिलियन टन ईरान से ख़रीदता था। प्रतिबंधों के बाद पिछले कुछ महीनों में 1.25 मिलियन टन ख़रीद प्रति माह रह गई।

Related News